- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- BJP appointed Chandrababu Naidu's special leader in its court
दैनिक भास्कर हिंदी: चंद्रबाबू नायडू के खास नेता को भाजपा ने अपने पाले में किया

हाईलाइट
- चंद्रबाबू नायडू के खास नेता को भाजपा ने अपने पाले में किया
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक आडिनारायण रेड्डी कुछ ही देर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले हैं। आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) मुखिया चंद्रबाबू नायडू के करीबी माने जाने वाले और बाहुबली नेता की छवि रखने वाले आडिनारायण मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के गृह नगर के रहने वाले हैं। उनका कडप्पा जिले में खासा दबदबा है।
एक महीने पहले 12 सितंबर को जब रेड्डी ने तेदेपा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था तो उनके सत्ताधारी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से जुड़ने की अटकलें लग रहीं थीं।
मगर आंध्र प्रदेश में राज्य सह प्रभारी के तौर पर पिछले कई महीने से कैंप कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर उन्हें भाजपा की तरफ लाने में सफल रहे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक रेड्डी का कडप्पा जिले पर वर्चस्व है। ऐसे में भाजपा उन्हें अपने पाले में लाकर आंध्र प्रदेश में जमीन मजबूत करना चाहती है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl