- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Bjp President Amit Shah visited Amethi and 3 other district with CM Yogi and Smriti Irani
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल पर BJP का ट्रिपल अटैक, कहा-इन्हें अमेठी की नहीं इटली की याद आती है

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने एक दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचे। इस दौरान अमेठी में शाह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मैंने ऐसा कभी नहीं देखा कि जीता हुआ प्रत्याशी अमेठी न आए और हारने वाली प्रत्याशी अमेठी में आकर काम कर रही है। मैं अमेठी की जनता का धन्यवाद करता हूं। रैली को एड्रेस करते हुए शाह ने कहा 2022 तक उत्तर प्रदेश को गुजरात की तरह बना देंगे। यही नहीं राहुल गांधी को स्मृति इरानी और सीएम आदित्यनाथ योगी ने भी घेरा। स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल के पास अमेठी की जनता के लिए वक्त नहीं है। अमेठी में विकास बीजेपी की देन है। वहीं योगी ने राहुल पर कहा कि उन्हें अमेठी नहीं, इटली की याद आती है।
3 पीढ़ियों का हिसाब दें राहुल: अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस रैली में राहुल गांधी पर जमकर हमला किया। शाह ने कहा कि, 'मैं अमेठी की धरती से कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि 3-3 पीढ़ियों को यहां की जनता ने वोट दिया है। आप मोदी सरकार से 3 साल से हिसाब मांगते हो, मैं आपसे 3 पीढ़ी का हिसाब मांगता हूं।' शाह ने आगे कहा, 'राहुल यहां इतने सालों से सांसद रहे हैं, लेकिन आज तक यहां पर कलेक्ट्रेट ऑफिस और टीबी का अस्पताल तक शुरू नहीं हो पाया है।' शाह ने रैली में कहा कि, 'देश में दो तरह के विकास के मॉडल है, एक-गांधी-नेहरू के विकास का मॉडल और दूसरा मोदी के विकास का मॉडल। गांधी-नेहरू के मॉडल को तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं।'
जीतने के बाद भी अमेठी के लिए नहीं किया राहुल ने
अमित शाह यहीं नहीं रुके, इसके आगे भी उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मैंने विधानसभा में अपील की थी कि यूपी में अमेठी की सीटों से सरकार बनाना चाहता हूं। मेरी इस अपील को अमेठी की जनता ने पूरा किया। 5 में से 4 सीट जीताकर अमेठी की जनता ने हमारी मदद की। शाह ने कहा कि मैंने पहली बार देखा कि जीता हुआ प्रत्याशी जनता का हाल न ले और हारा हुआ प्रत्याशी क्षेत्र में विकास का काम करे। स्मृति ईरानी ने ये उदाहरण पेश किया है। इसके साथ ही अमित शाह ने इस दौरान मोदी सरकार के कामकाज भी गिनाए। शाह ने बताया कि पिछले 3 सालों में मोदी सरकार युवाओं, गरीबों, महिलाओं और आदिवासियों के लिए 106 योजनाएं ला चुकी है।
बिचौलियों का हटना, कांग्रेस का बेरोजगार होना: योगी
बीजेपी अध्यक्ष शाह से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कांग्रेस पर हमला किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने सरकार बनने के बाद बिचौलियों को हटा दिया। योगी ने कहा कि बिचौलियों का हटना मतलब कांग्रेस का बेरोजगार होना। योगी ने कहा कि अमेठी और रायबरेली को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, इन लोगों ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया। जबकि बीजेपी सरकार इस सीट पर हारने के बाद भी काम कर रही है। योगी ने स्मृति ईरानी की तारीफ करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लिए स्मृति ईरानी काफी काम कर रही है।
अमित शाह के साथ रही योगी सरकार
अमित शाह के एक दिन के यूपी दौरे को यादगार बनाने के लिए योगी सरकार भी जोरों-शोरों से लगी हुई है। इस दौरे के दौरान अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत योगी सरकार में शामिल कई मंत्री भी मौजूद रहे। वहीं टेक्सटाइल मिनिस्टर स्मृति इरानी भी इस दौरान उनके साथ रहीं। स्मृति एक दिन पहले ही अमेठी पहुंच चुकी हैं और वो आज शाह के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah के आज उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रम। लाइव देखें https://t।co/vpP0MI6iTu pic।twitter।com/MJtqWRScMJ
— BJP (@BJP4India) October 10, 2017
कांग्रेस ने दिया जवाब
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी पर हमले का जवाब देते हुए कहा कि अमित शाह जी अगर विकास की हिदायत CM आदित्यनाथ को दे देते, तो गोरखपुर में 3 महीने में 460 और पिछले 24 घंटों में फिर 16 बच्चे अपनी जान न खोते। वो गोरखपुर कब जा रहे हैं ? वहां 5 बार के MP व CM ने जो विकास का विनाश किया है,वह BRD मेडिकल कॉलेज के बच्चों की सिसकियों में दिखता है।
अमित शाह जी अगर विकास की हिदायत CM आदित्यनाथ को दे देते, तो गोरखपुर में 3 महीने में 460 और पिछले 24 घंटों में फिर 16 बच्चे अपनी जान न खोते।
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) October 10, 2017
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।