- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- bjp releases fourth list of 24 candidates for rajasthan assembly elections 2018
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान: बीजेपी ने जारी की 24 नामों की चौथी लिस्ट, 6 सीटों पर सस्पेंस बरकरार

हाईलाइट
- राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है।
- पार्टी ने इस सूची में 24 नेताओं के नाम शामिल किए हैं।
- पार्टी द्वारा अभी भी 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करना बाकी है।
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को 24 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि पार्टी द्वारा अभी भी 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करना बाकी है। इनमें डीडवाना, केकड़ी, खींवसर, करौली, बहरोड़ और कोटपूतली जैसी सीटें हैं। चौथी लिस्ट की घोषणा के साथ ही भाजपा अब तक अपने 194 उम्मीदवार तय कर चुकी है। इससे पहले कांग्रेस ने भी रविवार को प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की थी।
बीजेपी के इस चौथी लिस्ट में तारानगर से राकेश जांगिड़, सरदारशहर से अशोक पींचा, सुजानगढ़ (अ.जा.) से खेमाराम मेघवाल, झुंझुनू से राजेन्द्र भामू, नवलगढ़ से बनवारी लाल सैनी, फतेहपुर से सुनीता जाखड़, लक्ष्मणगढ़ से दिनेश जोशी, संगानेर से अशोक लाहोटी, अलवर ग्रामीण से रामकृष्ण मेघवाल, राजगढ़+लक्ष्मणगढ़ (अ.ज.जा.) से विजय मीणा, कामां से जवाहर सिंह, टोडाभीम (अ.ज.जा.) से रमेश मीणा, महुवा से राजेंद्र मीणा, दौसा से शंकर शर्मा, गंगापुर सिटी से मानसिंह गुर्जर, मकराना से रूपाराम जाट (मुरावतिया), सुमेरपुर से जोराराम कुमावत, वल्लभनगर से उदयलाल डांगी, आसीन्द से झाबर सिंह सांखला, माण्डलगढ़ से गोपाल खंडेलवाल, हिण्डोली से ओमेंद्र सिंह हाड़ा, पीपल्दा से ममता शर्मा, लाडपुरा से कल्पना राजे और बारां-अटरू से बाबूलाल वर्मा के नामों की घोषणा की गई है।
इससे पहले राजस्थान बीजेपी अपनी तीन लिस्ट जारी कर चुकी है। पहली सूची में भाजपा ने 131 और दूसरी में 31 प्रत्याशियों की घोषणा की है। वहीं तीसरी सूची में 8 नामों का ऐलान किया था। बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं जिनपर 7 दिसंबर को चुनाव होना है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 नवंबर है। इसके परिणाण 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी रविवार को प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है। इस सूची में 18 प्रत्याशियों के नाम हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस ऐसी ATM जिसमें समस्या डालने पर जवाब में झूठे वादे आते हैं बाहर - अमित शाह
दैनिक भास्कर हिंदी: आठ धार्मिक ग्रंथों पर हाथ रखकर बोले जोगी - बीजेपी को नहीं देंगे समर्थन
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम चौहान का गृह जिला जहां 25 साल से किसी भाजपाई को नहीं मिला टिकट
दैनिक भास्कर हिंदी: वसुंधरा के खिलाफ कांग्रेस ने जसवंत के बेटे को उतारा, बीजेपी-कांग्रेस दोनों की लिस्ट जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : लोकसभा सीटों पर खींचतान, RLSP ने बीजेपी को दिया 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम