भाजपा संकल्प पत्र : 5 साल में 10 लाख युवाओं को देंगे रोजगार
- भाजपा संकल्प पत्र : 5 साल में 10 लाख युवाओं को देंगे रोजगार
नई दिल्ली, 31 जनवरी(आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा ने युवाओं को भी रिझाने की कोशिश की है। भाजपा ने संकल्प पत्र में वादा किया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर पांच वर्ष के कार्यकाल में कम से कम 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा।
पार्टी ने संविदा यानी कांट्रैक्ट पर नौकरी करने वालों को सेवा सुरक्षा देने का वादा किया है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि युवाओं को सफल उद्यमी बनाने के लिए एक हजार करोड़ रुपये के विशेष स्टार्टअप एंड इनोवेशन फंड सहित दूरदर्शी स्टार्टअप नीति बनाई जाएगी।
भाजपा ने वादा किया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर युवाओं के लिए विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगे जिससे विद्यार्थियों को सौ प्रतिशत रोजगार मिल सके।
दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर और डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया।
-- आईएएनएस
Created On :   31 Jan 2020 6:00 PM IST