भाजपा को दोबारा सत्ता में आने का मौका नहीं मिलेगा : अखिलेश

BJP will not get a chance to come back to power: Akhilesh
भाजपा को दोबारा सत्ता में आने का मौका नहीं मिलेगा : अखिलेश
भाजपा को दोबारा सत्ता में आने का मौका नहीं मिलेगा : अखिलेश
हाईलाइट
  • भाजपा को दोबारा सत्ता में आने का मौका नहीं मिलेगा : अखिलेश

लखनऊ, 16 मार्च (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सामवार को कहा कि भाजपा को उत्तर प्रदेश की सत्ता में दोबारा आने का मौका नहीं मिलेगा। योगी सरकार ने किसानों की समयाओं और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई काम नहीं किया है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक निजी टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में कहा, हम तो प्रदेश में काम कर रहे थे और आगे भी करते रहेंगे। भाजपा तो झूठे वादे करके सत्ता में आ गई है, अब जनता उनको दोबारा मौका नहीं देगी।

उन्होंने कहा, योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में न तो कोई विकास हुआ औ न ही कोई निवेश हुआ। सरकार ने किसानों की समयाओं और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई काम नहीं किया।

सपा मुखिया ने कहा, योगी आदित्यनाथ बताएं कि राज्य में कितनी स्मार्ट सिटीज हैं। सड़कों पर कूड़ा पड़ा है, हर शहर में सांड घूम रहे हैं। शौचालय बनवाए, लेकिन कब दीवार गिर जाए, पता नहीं। शौचालय में पानी भी नहीं है। बिना पानी के ये शौचालय सिर्फ देखने के लिए हैं। प्रदेश में गंगा नदी कितनी साफ हुई, योगी सरकार को इसका जवाब देना पड़ेगा।

अखिलेश ने कहा, प्रदेश की योगी सरकार लोगों को सिर्फ झूठे सपने दिखा रही है। यहां किसानों की हालत खराब है। केंद्र के साथ उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है। इसके बाद भी राज्य में विकास का काम नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा, निवेश के लिए और विकास के लिए रातदिन काम करना पड़ता है। मैं पूछना चाहता हूं कि योगी सरकार ने बजट में सोलर एनर्जी के लिए कितना बजट रखा है।

Created On :   16 March 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story