वेलेंटाइन-डे: शशि थरूर के ट्वीट पर बीजेपी का निशाना- आप तो लव गुरू हैं

BJPs target on Congress leader Shashi Tharoors tweet on valentine-day
वेलेंटाइन-डे: शशि थरूर के ट्वीट पर बीजेपी का निशाना- आप तो लव गुरू हैं
वेलेंटाइन-डे: शशि थरूर के ट्वीट पर बीजेपी का निशाना- आप तो लव गुरू हैं
हाईलाइट
  • वेलेंटाइन-डे को लेकर किया ट्वीट
  • कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आरएसएस को लेकर किया ट्वीट
  • बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेलेंटाइन-डे को लेकर शशि थरूर के ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने थरूर के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, आप तो लव गुरू हैं अगर कोई वेलेंटाइन-डे का विरोध करेगा तो लव गुरू उसका विरोध करेंगे। दरअसल शशि थरूर ने वेलेंटाइन-डे को लेकर एक ट्वीट करते हुए आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- ‘हैप्पी वेलेंटाइन-डे, अगर संघ परिवार का कोई ट्रोल आपको अपने दोस्त के साथ बाहर होने पर धमकी देता है तो आप उन्हें बताएं कि आप कामदेव की प्राचीन भारतीय परंपरा सेलिब्रेट कर रहे हैं।

 

 

गौरतलब है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पिछली वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान लिए गए उस फैसले को वापस ले लिया था, जिसमें कहा गया था कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे की सभी सरकारी स्कूलों में ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इस फैसले के पलटने के पीछे राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि अभिभावकों के आदर-सत्कार के लिए कोई एक विशेष दिन तय करना उचित नहीं है क्योंकि माता पिता तो हर दिन आदर सम्मान के हकदार हैं। साथ ही उन्होंने कहा हमारी सरकार दिखावे में विश्वास नहीं करती है।

Created On :   14 Feb 2019 3:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story