वेलेंटाइन-डे: शशि थरूर के ट्वीट पर बीजेपी का निशाना- आप तो लव गुरू हैं
- वेलेंटाइन-डे को लेकर किया ट्वीट
- कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आरएसएस को लेकर किया ट्वीट
- बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेलेंटाइन-डे को लेकर शशि थरूर के ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने थरूर के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, आप तो लव गुरू हैं अगर कोई वेलेंटाइन-डे का विरोध करेगा तो लव गुरू उसका विरोध करेंगे। दरअसल शशि थरूर ने वेलेंटाइन-डे को लेकर एक ट्वीट करते हुए आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- ‘हैप्पी वेलेंटाइन-डे, अगर संघ परिवार का कोई ट्रोल आपको अपने दोस्त के साथ बाहर होने पर धमकी देता है तो आप उन्हें बताएं कि आप कामदेव की प्राचीन भारतीय परंपरा सेलिब्रेट कर रहे हैं।
Happy #ValentinesDay. If any Sangh Parivar trolls try to threaten you for being out with a friend, tell them you are celebrating the ancient Indian tradition of #KamadevaDivas ! https://t.co/US9D1unBwz
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 14, 2019
गौरतलब है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पिछली वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान लिए गए उस फैसले को वापस ले लिया था, जिसमें कहा गया था कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे की सभी सरकारी स्कूलों में ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इस फैसले के पलटने के पीछे राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि अभिभावकों के आदर-सत्कार के लिए कोई एक विशेष दिन तय करना उचित नहीं है क्योंकि माता पिता तो हर दिन आदर सम्मान के हकदार हैं। साथ ही उन्होंने कहा हमारी सरकार दिखावे में विश्वास नहीं करती है।
Created On :   14 Feb 2019 3:45 PM IST