ग्वादर में विस्फोट की सूचना, हताहत होने की संभावना
- ग्वादर में विस्फोट की सूचना
- हताहत होने की संभावना
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बंदरगाह शहर बलूचिस्तान प्रांत में ग्वादर में जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी गई है। शुरूआती रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है।
धमाका ग्वादर एक्सप्रेस-वे के पास बलूच वार्ड में हुआ और कई लोगों के हताहत होने की खबर है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि विस्फोट की प्रकृति का अभी पता नहीं चल पाया है। इस महीने की शुरूआत में, बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में सेरेना होटल के पास एक विस्फोट में कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और आठ अन्य घायल हो गए थे।
सेरेना होटल की पाकिर्ंग में एक शक्तिशाली बम विस्फोट के तीन महीने से अधिक समय बाद यह घटना हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान तालिबान ने अप्रैल में सेरेना होटल में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी।
आईएएनएस
Created On :   20 Aug 2021 10:30 PM IST