दैनिक भास्कर हिंदी: टीकमगढ़ में एक परिवार के 5 सदस्यों के शव मिले

August 23rd, 2020

हाईलाइट

  • टीकमगढ़ में एक परिवार के 5 सदस्यों के शव मिले

टीकमगढ़, 23 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिले हैं। यह मामला आत्महत्या का है या कुछ और, इसकी पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, खरगापुर थाने के आठ नंबर वार्ड में रहने वाले धर्मदास सोनी और उनके परिवार के चार अन्य सदस्यों के शव रविवार को घर से बरामद किए गए हैं। इनमें से चार लोग के शव एक कमरे में और एक व्यक्ति का शव दूसरे कमरे में मिला है।

पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह दूधवाला दूध देने आया था और काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो परिवार के पांच सदस्यों -- धर्मदास सोनी (62), उनकी पत्नी पूना सोनी (55), पुत्र मनोहर सोनी (27) और पुत्रवधु सोनम सोनी (25) सहित पोता सानिध्य सोनी (चार) के शव फंदे पर लटके हुए मिले हैं। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसएनपी-एसकेपी