इसकी खुशी है कि विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किया जा रहा है
- ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद है तनमनजीत सिंह ढेसी
डिजिटल डेस्क,चंडीगढ़। ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि विवादास्पद कृषि कानून को तमाम विरोध के बाद निरस्त किया जा रहा है।
ढेसी ने एक ट्वीट में कहा, किसानों के बहादुर संघर्षों को देखते हुए, विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की खुशी है।
उन्होंने कहा, मीडिया और प्रतिष्ठान के कुछ वर्ग किसानों और उनके साथ एकजुटता से खड़े लोगों को आतंकवादी और अलगाववादी के रूप में लेबल करने में व्यस्त हैं, शायद वो माफी मांगना चाहें।
इससे पहले, ढेसी ने 100 से अधिक ब्रिटिश सांसदों और लॉर्डस द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को जारी किसानों के विरोध पर भेजा, जिसमें उन्होंने उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ इस मामले को उठाने के लिए कहा, जब वे उनके साथ अगली बार मुलाकात करें।
कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया की संसद सचिव, चंडीगढ़ में जन्मी रचना सिंह ने इस अभियान में शामिल होते हुए कहा, किसानों के विरोध की एक बड़ी जीत हुई है।।
(आईएएनएस)
Created On :   19 Nov 2021 5:30 PM IST