- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- By- election Problem in 200 EVM on Bhandara-Gondia polling booths
दैनिक भास्कर हिंदी: भंडारा-गोंदिया में 200 EVM खराब, मतदान में दिक्कत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोट डाल जा रहे हैं। इसी बीच खबर मिली कि भंडारा – गोंदिया लोकसभा मतदान के चलते दोनो जिलों की करीब 200 EVM मशीनें खराब हो गई। जिसके कारण मतदान में दिक्कत आ रही है। इन सीटों पर चुनाव सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा। भंडारा-गोंदिया में 2149 और पालघर में 2097 बूथ पर मतदान हैं। दोनों सीटों पर 5360 VVPAT मशीनों का इस्तेमाल हो हो रहा है। भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव में भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर है, जबकि पालघर लोकसभा उपचुनाव में सत्ताधारी भाजपा और सहयोगी शिवसेना में भिड़ंत है।
EVMs malfunctioning in Bhandara-Gondiya poll. In many big European nations, election commissions have rejected the EVMs and gone back to ballot paper system. SP leader Akhilesh Yadav ji just called me up,he also said 300 EVMs not working in Kairana bypoll: Praful Patel,NCP pic.twitter.com/M8mOsOHNIt
— ANI (@ANI) May 28, 2018
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले प्रदेश में दो सीटों पर होने वाला उपचुनाव प्रदेश के चारों प्रमुख दलों के लिए सेमी फाइनल माना जा रहा है। शिवसेना ने आगामी चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा जनवरी महीने में की थी। इसके बाद से पार्टी के लिए यह पहला बड़ा चुनाव है जो कि अपने सहयोगी भाजपा के खिलाफ लड़ रही है। पालघर में भाजपा को झटके देने के बाद शिवसेना पर सबसे बेहदर प्रदर्शन करने का दबाव है।
Encountered problems & panic in the initial hours. Nothing has happened after 12 pm. The new machines are working properly. We are in consultation with Central Election Commission about extension of voting time: Dr Prashant Narnaware, Returning Officer on #Palghar by-poll pic.twitter.com/GKp9fcWOfR
— ANI (@ANI) May 28, 2018
19.25% voter turnout recorded till 1 pm in #Palghar by-poll #Maharashtra
— ANI (@ANI) May 28, 2018
मैदान में कुल 18 उम्मीदवार
भंडारा-गोंदिया सीट पर उपचुनाव में कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार मधुकर कुकडे और भाजपा के उम्मीदवार हेमंत पटले के बीच मुकाबला है। जबकि पालघर सीट पर कुल 7 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर शिवसेना के प्रत्याशी श्रीनिवास वनगा और भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र गावित के बीच कांटे की टक्कर है। इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी दामोदर शिंगडा और बहुजन विकास आघाड़ी के प्रत्याशी बलिराम जाधव भी डटकर मुकाबला कर रहे हैं। भंडारा-गोंदिया की सीट पर भाजपा के सांसद रहे नाना पटोले के इस्तीफा देने से उपचुनाव हो रहा है। पालघर की सीट भाजपा के सांसद रहे चिंतामण वनगा के निधन से रिक्त हुई है। शिवसेना ने भाजपा के पूर्व सांसद चिंतामण के बेटे श्रीनिवास को टिकट दिया है।
दोनों सीटों पर मतदाता
भंडारा-गोंदिया में कुल मिला करके 17 लाख 60 हजार 141 मतदाता हैं। जिसमें पुरुष मतदाता 8 लाख 83 हजार 249 और महिला मतदाता 8 लाख 76 हजार 890 हैं। जबकि पालघर में कुल 17 लाख 31 हजार 77 मतदाता हैं। जिसमें पुरुष मतदाता 9 लाख 7 हजार 400 और महिला मतदाता 8 लाख 23 हजार 592 हैं। वहीं दोनों सीटों पर मिलाकर 85 किन्नर वोटर हैं।
लगभग 82 प्रतिशत मतदान
इसके पहले प्रदेश के 31 जिलों की 561 ग्राम पंचायतों के चुनाव और 174 ग्राम पंचायतों में 237 रिक्त पदों के उपचुनाव में लगभग 82 प्रतिशत मतदान हुआ। रविवार को राज्य चुनाव आयुक्त जे एस सहारिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पालघर, भंडारा और गोंदिया इन तीन जिलों को छोड़कर बाकी के सभी जिलों में चुनावी नतीजें 28 मई को घोषित किए जाएंगे। पालघर और भंडारा - गोंदिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने के कारण इन जिलों में मतगणना 4 जून को होगी।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1,534 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16,266 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चीन के द्वारा बैंक रेट में कटौती के मध्य शक्तिशाली वैश्विक संकेतों के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (20 मई 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,534.16 अंक यानी कि 2.91% की बढ़त के साथ 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 456.80 अंक यानी कि 2.89% ऊपर 16,266.15 के स्तर पर बंद हुआ।
आज निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आ सकने के संकेत दे रहा है। मोमेन्टम इंडिकेटर एमएसीडी तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं तथा ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्सल दिखा रहा है, जो निफ्टी में तेजी का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आने सकने के संकेत दे रहा है।
बैंक निफ्टी 960 अंको की वृद्धि के साथ 34276.40 पर बंद हुआ।इंडिया विक्स में 23.10 अंको यानी 5.94 % की कमी आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 हरे बंद हुए जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। सभी क्षेत्र विशेष में तेजी के साथ कारोबार हुआ।मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियलिटी सूचकांक में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़त रही। निफ्टी के शेयरों में डॉ रेड्डी, जे एस डब्ल्यू स्टील,नेस्ले,टाटा मोटर्स, टाटा स्टील में सबसे अधिक तेज रही श्री सीमेंट, यू पी एल मात्र दो गिरने वाले शेयर रहे।
निफ्टी ने ओपन बुलिश माराबोजू बनाया है जो आनेवाले सत्र में ऊपर की चाल का संकेत है। पूरे सप्ताह के मध्य निफ्टी 15750-16410 के सीमा में ट्रेड करता रहा है,इन दोनों स्तरों को पार करने पर ही तेजी या मंदी की अगली बड़ी चाल आ सकती है। निफ्टी का सपोर्ट 16000 पर हो सकता है, ऊपर जाने पर तात्कालिक अवरोध 16410 है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33200 एवं अवरोध 34800 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 773 अंक की बढ़त के साथ 53,565 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 240 अंक की तेजी के साथ 16,050 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 117 विधायकों के समर्थन के साथ कुमारस्वामी ने साबित किया बहुमत
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा में कोई आदर्श नहीं बचा, धनबल वाले लोगों को ही पार्टी में जगह मिलती है: उद्धव
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र : विधान परिषद की 5 सीटों के नतीजे, 2- 2 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना का कब्जा
दैनिक भास्कर हिंदी: गोंदिया-भंडारा लोकसभा उपचुनाव 28 को, बाएं हाथ पर लगाई जाएगी स्याही