सीएए : ईयू संसद में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत
- सीएए : ईयू संसद में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत
नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत के तहत यूरोपीय संसद में गुरुवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के प्रस्ताव पर कोई मतदान नहीं होगा।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यूरोपीय संसद में बुधवार को पाकिस्तान के प्रतिनिधियों (लॉबीस्ट्स) पर भारत के प्रतिनिधियों का दबदबा रहा, जिससे स्थिति भारत के पक्ष में हो गई।
यूरोपीय संसद में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश सदस्य (एमईपी) शफाक मोहम्मद द्वारा भारत के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया था। शफाक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के करीबी माने जाते हैं।
एक सूत्र ने कहा, ब्रिटिश मूल के सदस्य शफाक मोहम्मद द्वारा यूरोपीय संसद में ब्रेक्जिट के समक्ष भारत के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के लिए किए गए कठोर प्रयास असफल हो गए।
नरेंद्र मोदी सरकार अभी भी अपने रुख पर कायम है कि सीएए भारत का आंतरिक मामला है और पूरी कानूनी प्रक्रियाओं तथा लोकतांत्रिक माध्यमों के लाया गया है।
एक सूत्र ने कहा, उम्मीद है कि इस मामले में हमारे दृष्टिकोण को सभी निष्पक्ष एमईपी समझेंगे।
Created On :   30 Jan 2020 11:30 AM IST