राफेल : संसद में CAG की रिपोर्ट आज हो सकती है पेश, नहीं होगा कीमत का खुलासा

CAG report likely to be tabled in Parliament on rafale issue
राफेल : संसद में CAG की रिपोर्ट आज हो सकती है पेश, नहीं होगा कीमत का खुलासा
राफेल : संसद में CAG की रिपोर्ट आज हो सकती है पेश, नहीं होगा कीमत का खुलासा
हाईलाइट
  • दो भागों में तैयार किया गया है रिपोर्ट को
  • बुधवार को खत्म हो रहा है संसद का आखिरी सत्र
  • रिपोर्ट को नाम दिया गया है एयर एक्विजिशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राफेल विमान खरीदी से जुड़ी कैग (नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट आज संसद में रखी जा सकती है, हालांकि लोकसभा के आज के कामकाज में अभी तक कैग की रिपोर्ट का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन कार्रवाई के आखिरी समय में रिपोर्ट पटल पर रखे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

बता दें कि बुधवार को 16वीं लोकसभा का अंतिम सत्र खत्म हो रहा है। अब अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव के बाद के बाद 17वीं (नई) लोकसभा का गठन होगा, इसलिए मंगलवार को कैग की रिपोर्ट संसद में पेश किए जाने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट को दो अलग-अलग भागों में तैयार किया गया है। पूरी रिपोर्ट को एयर एक्विजिशन नाम दिया गया है। रिपोर्ट में राफेल की कीमत का जिक्र नहीं किया जाएगा, भारत सरकार के बीच हुआ समझौता और देश की राष्ट्रीय सुरक्षा इसकी वजह है। पब्लिक अकाउंट कमेटी के चेयरमैन और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सरकार ने जो बातें सुप्रीम कोर्ट में बताई थीं, वही कैग की रिपोर्ट में भी होंगी।

 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा निशाना

 

 


 

Created On :   12 Feb 2019 10:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story