- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Cash Crunch in MP Bihar and Gujarat Shivraj Singh Chouhan alleges conspiracy
दैनिक भास्कर हिंदी: कैश संकट : शिवराज सिंह ने साजिश बताया, तेजस्वी बोले- ये नोटबंदी घोटाले का असर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश में एक बार फिर से कैश की कमी को देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि देश के कई हिस्सों में भारी कैश की कमी की शिकायतें सामने आ रही हैं, जिनमें मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के नाम शामिल हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके पीछे साजिश बताया है। शिवराज ने कहा कि 'देश में 16.5 लाख करोड़ रुपए के नोट छपकर आए थे, लेकिन 2000 के नोट कहां जा रहे हैं? इसके पीछे साजिश है।' वहीं तेजस्वी यादव ने कैश संकट को नोटबंदी घोटाले का असर है।
शिवराज ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'कृषक समृद्धि योजना' का शुभारंभ करते हुए किसान महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा 'जब नोटबंदी हुई थी, तब 15 लाख करोड़ रुपए के नोट बाजार में थे और आज 16.5 लाख करोड़ रुपए के नोट छपकर बाजार में भेजे गए हैं, लेकिन दो-दो हजार के नोट कहां जा रहे हैं? कौन इन्हें दबाकर रख रहा है? कौन कैश का संकट पैदा कर रहा है? ये साजिश है।' उन्होंने आगे कहा 'ये साजिश इसलिए की जा रही है, ताकि दिक्कतें पैदा हों। आज प्रदेश में कैश की कमी पैदा की जा रही है, इससे राज्य सरकार निपटेगी। राज्य सरकार इस पर सख्ती से कार्रवाई करेगी और इस बारे में हम केंद्र सरकार से भी बात कर रहे हैं।'
बिहार में विगत कई दिनों से अधिकांश ATM बिल्कुल ख़ाली है। लोगों के सामने गंभीर संकट है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 16, 2018
लोगों का बैंकों में जमा अपना पैसा भी बैंक ज़रूरत के हिसाब से उन्हें नहीं दे रहे है।
नोटबंदी घोटाले का असर इतना व्यापक है कि बैंको ने हाथ खड़े कर रखे है। नए नोट सर्कुलेशन से क्यों ग़ायब है?
तेजस्वी ने बताया नोटबंदी घोटाले का असर
वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर सीधे-सीधे हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'बिहार में पिछले कई दिनों से ज्यादातर एटीएम बिल्कुल खाली हैं। लोगों के सामने गंभीर संकट है। लोगों का बैंकों में जमा अपना पैसा भी बैंक जरूरत के हिसाब से उन्हें नहीं दे रहे हैं।' इस ट्वीट में तेजस्वी ने नोटबंदी को घोटाला बताता हुए कहा कि 'नोटबंदी घोटाले का असर इतना व्यापक है कि बैंकों ने हाथ खड़े कर रखे हैं। नए नोट सर्कुलेशन से क्यों गायब हैं?'
कहां-कहां है कैश की कमी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में पिछले काफी दिनों से कैश की कमी देखने को मिल रही है। ज्यादातर एटीएम में कैश ही नहीं है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के कई शहरों में कैश की कमी की शिकायतें सामने आ रही हैं।
कब हुई थी नोटबंदी?
बता दें कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटों पर बैन लगा दिया था। इसके बाद से ये नोट बैन हो गए थे। मोदी सरकार ने पुराने नोटों को बदलने के लिए 50 दिन यानी 30 दिसंबर 2016 तक का टाइम दिया था। नोटबंदी के पीछे सरकार का कहना था कि इससे ब्लैकमनी, आतंकी गतिविधी और करप्शन पर रोक लगेगी। मोदी सरकार के इस कदम का विपक्ष ने कड़ा विरोध किया था। नोटबंदी की सालगिरह पर भी विपक्ष ने इस दिन को 'ब्लैक डे' के तौर पर मनाया था।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भारिया सम्मेलन में मुख्यमंत्री के पिटारे से निकले सांस्कृतिक केंद्र और एकलव्य विद्यालय
दैनिक भास्कर हिंदी: आधा खजाना गरीबो के लिये खर्च करेंगे : 320 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यो के लोकार्पण कर बोले शिवराज
दैनिक भास्कर हिंदी: ये 5 संत बने हैं राज्य मंत्री, 'कोई हैलिकॉप्टर से चलता है, तो कोई मर्सिडीज का दीवाना है'
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम शिवराज ने 5 संतों को दिया राज्यमंत्री का दर्जा, रद्द की 'नर्मदा घोटाला रथ यात्रा'