सीबीआई ने झारखंड में सीसीएल महाप्रबंधक को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया

CBI arrested CCL General Manager in Jharkhand in corruption case
सीबीआई ने झारखंड में सीसीएल महाप्रबंधक को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया
सीबीआई ने झारखंड में सीसीएल महाप्रबंधक को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया

नई दिल्ली/रांची, 9 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने झारखंड के रामगढ़ से सीसीएल के एक महाप्रबंधक और उनके वरिष्ठ निजी सहायक को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

एजेंसी ने उसके बाद दोनों आरोपियों के आवासों की तलाशी भी ली।

सीबीआई के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में कहा कि प्रशांत बाजपेयी और उनकी वरिष्ठ पीए अपर्णा चौधरी को 26,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों रामगढ़ के बारका सयाल इलाके में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में तैनात थे।

यह कार्रवाई तब की गई, जब सीबीआई को एक शिकायत मिली कि महाप्रबंधक 13 लाख रुपये का एक टेंडर मंजूर करने के एवज में रिश्वत मांग रहे हैं। टेंडर हजारीबाग जिले में बिरसा परियोजना के तहत एक सड़क की मरम्मत और उसके विस्तार संबंधित कार्य के लिए था।

अधिकारी ने कहा, सीबीआई ने जाल बिछाया और वरिष्ठ पीए को शिकायतकर्ता से कथित कार्य की अंतिम मंजूरी के एवज में महाप्रबंधक ्र की ओर से 26,000 रुपये रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों को रांची में विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा।

Created On :   9 Jun 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story