कठुआ गैंगरेप: बॉलीवुड और खेल जगत से उठी न्याय की मांग
डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 8 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी और हत्या के मामले में अब बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियां की ओर से भी प्रतिक्रिया आने लगी है। अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सानिया मिर्जा ने इस पर तत्काल न्याय की मांग की है। उधर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मामले की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की बात कही है। महबूबा ने ट्वीट कर कहा है, "कुछ ग्रुप के लोगों को कानून तोड़ने और गैर-जिम्मेदार बयान देने की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है और फास्ट ट्रैक अदालत में जल्द ही इसकी सुनवाई होगी।"
इस मामले पर अपना रोष व्यक्त करते हुए टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने लिखा है, "क्या हम इस एक ऐसे देश के रूप में विश्व में पहचान बनाना चाहते हैं? अगर आज हम जेंडर, जाति, रंग और धर्म से परे इस 8 साल की बच्ची के लिए साथ खड़े नहीं हो सकते तो फिर कभी किसी चीज के लिए खड़े नहीं हो पाएंगे।। इंसानियत के लिए भी नहीं। यह खबर मुझे बीमार बना रही है।"
Is this really the kind of country we we want to be known as to the world today ?? If we can’t stand up now for this 8 year old girl regardless of our gender,caste,colour or religion then we don’t stand for anything in this world.. not even humanity.. makes me sick to the stomach pic.twitter.com/BDcNuJvsoO
— Sania Mirza (@MirzaSania) April 12, 2018
बॉलिवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा, "एक 8 साल की बच्ची को नशीली दवाएं देकर बलात्कार किया गया और फिर हत्या कर दी गई, दूसरी ओर अपने लिए और पुलिस हिरासत में अपने पिता की मौत के लिए न्याय मांग रही है। हमारे पास दो ही विकल्प हैं या तो आवाज उठाएं या फिर मूकदर्शक बने रहें। जो सही है उसके लिए स्टैंड लीजिए चाहे आप अकेले ही क्यों न खड़े हों।" इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने भी पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है।
बॉलिवुड ऐक्टर-डायरेक्टर फरहान खान ने लिखा, "कल्पना कीजिए उस 8 साल की बच्ची के दिमाग में उस समय क्या चल रहा होगा जब उसे नशीली दवाएं देकर बंधकर बनाकर इतने दिन तक रेप किया गया और फिर मार दिया था। अगर आप उसके मन के दहशत, डर को नहीं महसूस कर सकते तो आप एक इंसान ही नहीं है। अगर आप पीड़िता के लिए न्याय की मांग नहीं करते तो आप कुछ भी नहीं है।"
A 8 year old is drugged, raped murdered and another one is fighting for justice for herself and the death of her father in custody.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 12, 2018
We have a choice either raise your voice or be a silent spectator.
‘Stand up for what is right even if you are standing alone.’#Kathua #Unnao
क्या है मामला
गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में आठ साल की बच्ची से गैंगरेप और हत्या के मामले में चार महीने बाद अब पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस की चार्जशीट में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की बात बताई गई। बच्ची को नशीली दवाएं पिलाकर बार-बार रेप किया गया। एक पुलिस अधिकारी का नाम भी आरोपियों में शामिल है।
Imagine what goes through the mind of an 8 yr old as she is drugged, held captive, gang raped over days and then murdered.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) April 12, 2018
If you don’t feel her terror, you are not human.
If you don’t demand Asifa get justice, you belong to nothing.
Created On :   12 April 2018 6:00 PM IST