दैनिक भास्कर हिंदी: चंडीगढ़ : बुजुर्ग दंपति का खून से लथपथ शव मिला

August 4th, 2019

हाईलाइट

  • चंडीगढ़ में रविवार की सुबह एक बुजुर्ग दंपति का खून से लथपथ शव उनके आवास में रहस्यमय परिस्थितियों में मिला
  • एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि व्यक्ति लक्ष्मी दास (76) ने पहले चाकू से अपनी पत्नी शशि बाला का गला रेता और फिर उसी हथियार का इस्तेमाल अपनी हत्या करने के लिए किया
चंडीगढ़, 4 अगस्त (आईएएनएस)। चंडीगढ़ में रविवार की सुबह एक बुजुर्ग दंपति का खून से लथपथ शव उनके आवास में रहस्यमय परिस्थितियों में मिला।

एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि व्यक्ति लक्ष्मी दास (76) ने पहले चाकू से अपनी पत्नी शशि बाला का गला रेता और फिर उसी हथियार का इस्तेमाल अपनी हत्या करने के लिए किया।

दंपति के गले व शरीर पर गहरे जख्म थे।

बाला (73) पांच सालों से बिस्तर पकड़े हुए थी।

घटनास्थल से कथित तौर पर लक्ष्मी दास द्वारा लिखा हुआ एक सुसाइड नोट पाया गया है। दास पंजाब के कार्मिक विभाग से उप निदेशक पद से सेवानिवृत्त थे। इस नोट में लिखा गया है कि वे बीमारी से तंग आ चुके थे और इस वजह से वे अपने जीवन से थक चुके थे।

हालांकि, पुलिस ने हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया है और मौत का सटीक कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।

--आईएएनएस