दैनिक भास्कर हिंदी: छत्तीसगढ़: मां के दर्शन कर लौट रहे परिवार की गाड़ी ट्रक से टकराई , 10 की मौत

October 14th, 2018

हाईलाइट

  • रविवार सुबह 7 बजे हुआ हादसा
  • डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर से लौट रहा था परिवार
  • ट्रक से टकरा गई परिवार की सूमो गाड़ी

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे एक परिवार को 10 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना राजनांदगांव के डोंगरगढ़ के पास रविवार सुबह 7 बजे की है। परिवार भिलाई कैंप वन में रहता था। 

जानकारी के मुताबिक परिवार के 10 लोग सूमो गाड़ी में सवार होकर डोंगरगढ़ से वापस आ रहे थे। उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक ट्रक आ गया, जिसके कारण हादसा हुआ। एसडीएम अतुल विश्वकर्मा के मुताबिक नवरात्रि के कारण सड़क को एक तरफ चलने वाले पैदल यात्रियों के लिए खाली करा लिया गया है। दूसरी तरफ से ही गाड़ियों की आवाजाही की जा रही है, जिस कारण यह हादस हो गया। भिलाई कैंप वन में रहने वाला परिवार दो गड़ियों से मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ गया था। 

 
दर्शन कर परिवार वहां से लौट रहा था। अचनाक एक ट्रक ने उनकी सूमो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की भीषणता का अंदाजा इस बात से लागाया जा सकता है कि हादसे के बाद सूमो के परखच्चे उड़ गए। सूमों में सवार सभी 10 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

 

खबरें और भी हैं...