छत्तीसगढ़: कक्षा में नशे में पाए जाने के बाद शिक्षक निलंबित
- जशपुर के कलेक्टर ने तुरंगखार प्राथमिक विद्यालय में एक कक्षा में कथित रूप से निर्वस्त्र अवस्था में देखे गए शिक्षक को निलंबित कर दिया
डिजिटल डेस्क, जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में बुधवार को तुरंगखार प्राथमिक विद्यालय में एक कक्षा में कथित रूप से शराब के नशे में पाए गए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने ये कार्रवाई की। दरअसल हाल ही में एक वायरल वीडियो सामने आया था, जिसमें एक प्राथमिक स्कूल का शिक्षक अजयदान मिंज कक्षा में सोते हुए देखा गया था। छात्रों की सूचना के बाद उनके परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
वीडियो में स्थानीय लोग यह करते नजर आ रहे थे कि, वह शराब के नशे में स्कूल क्यों आए। हालांकि शिक्षक लगातार इस बात से इनकार करते हुए दिखाई दे रहा था कि उसने शराब का सेवन किया है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई और शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया।
Created On :   31 July 2019 1:00 PM IST