Vice President: उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन किया दाखिल, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ अन्य वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

- इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए बी सुदर्शन रेड्डी को बनाया था उम्मीदवार
- सुदर्शन रेड्डी ने अपना नामांकन किया दाखिल
- राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अन्य नेता रहे मौजूद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया गया है। आज ही उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है। उस वक्त मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ राहुल गांधी भी मौजूद रहे थे। बता दें, मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुदर्शन रेड्डी के नाम का ऐलान किया था। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में नामांकन के लिए आज आखिरी दिन था। वहीं, इससे पहले एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया था।
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ अन्य नेता रहे मौजूद
बी सुदर्शन रेड्डी के नामांकन दाखिल करते वक्त कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी प्रियंका गांधी के अलावा भी कई अन्य बड़े नेता शामिल थे।
सुदर्शन रेड्डी का क्या है कहना?
सुदर्शन बी रेड्डी ने नामांकन दाखिल करवाने से पहले प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि, संख्याएं मायने नहीं रखती हैं, मुझे बेशक उम्मीद है। हालांकि, मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं हूं लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि सभी लोग मेरा समर्थन करेंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि, मैंने पहले ही स्पष्ट तौर पर कह दिया था कि मेरी विचारधारा से लड़ाई है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कौन-कौन हैं उम्मीदवार?
इस बार उपराष्ट्रपति चनावों के लिए सिर्फ दो ही उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन को मौका दिया गया है। वहीं, इंडिया गठबंधन ने बी सुदर्शन रेड्डी पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है। दोनों के बीच 9 सितंबर को चुनावी मुकाबला होने वाला है। बता दें, चुनाव के परिणाम वोटिंग वाले दिन ही सबके सामने आ जाएंगे।
Created On :   21 Aug 2025 12:00 PM IST