PM Modi Tea Meeting: लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित... पीएम मोदी ने बुलाई टी मीटिंग... विपक्ष ने किया बायकॉट

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित... पीएम मोदी ने बुलाई टी मीटिंग... विपक्ष ने किया बायकॉट
  • पीएम मोदी ने जनप्रतिनिधियों को टी मीटिंग के लिए बुलाया
  • विपक्षी दलों के नेताओं ने किया बायकॉट
  • टी मीटिंग में इन विधेयकों पर हुई चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही विपक्ष के हंगामें के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी जनप्रतिनिधियों को टी मीटिंग के लिए इनवाइट किया गया, लेकिन विपक्षी दलों ने इसका बायकॉट कर दिया है। पीएम मोदी की इस बैठक में सिर्फ सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों के नेता ही मौजूद रहे।

टी मीटिंग में क्या हुई चर्चा?

प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित इस मीटिंग में उन्होंने बताया कि मॉनसून सत्र बहुत बढ़िया रहा क्योंकि इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए। उन्होंने सत्तापक्ष की तारीफ करते हुए बताया कि ऑनलाइन गेम्स विधेयक पारित होने के बाद आने वाले समय में इसका असर देखने को मिलेगा। खासतौर पर इसका प्रभाव जनता पर देखने को मिलेगा। पीएम मोदी ने वहां पर मौजूद सांसदों से कहा कि यही अहम मुद्दा है, जिस पर चर्चा होना बेहद जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष इन बड़े-बड़े विधेयकों की बातचीत में शामिल हो सकता था, लेकिन वे केवल विरोध में लगे रहे।

युवा नेताओं को नहीं मिलता मौका

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के कई युवा नेता ऐसे है जो बेहद प्रतिभाशाली हैं, इसमें खासकर कांग्रेस के नेता हैं। पीएम मोदी का कहना है कि परिवार (गांधी परिवार) की असुरक्षा के कारण इन युवा नेताओं को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिलता है। उन्होंने आगे ये बात जोड़ते हुए कहा कि संभावन बन रही है कि यही युवा नेता राहुल गांधी को असुरक्षा और घबराहट में डाल रहे हों।

बिना चर्चा के विधेयक हुए पारित

दरअसल, लोकसभा में मॉनसून सत्र के लिए बिजेनेस एडवाइजरी कमेटी ने 120 घंटे तय किए थे, लेकिन सदन की कार्यवाही सिर्फ 37 घंटे ही चल पाई हैं। बचे 83 घंटों में विधेयकों का विरोध किया गया है। लोकसभा में कुल 14 बिले पेश किए गए है, जिसमें से 12 विधेयकों को पारित कर दिया गया है। वो भी बिना किसी चर्चा के क्योंकि ज्यादातर विधेयकों पर गतिरोध होने के कारण चर्चा नहीं हो सकी।

Created On :   21 Aug 2025 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story