Protest in Parliament House Complex: 'माफी मांगो, सत्ता पक्ष और विपक्ष माफी मांगो' निर्दलीय सांसद उमेश पटेल ने संसद भवन परिसर में बैनर लेकर किया प्रोटेस्ट

माफी मांगो, सत्ता पक्ष और विपक्ष माफी मांगो निर्दलीय सांसद उमेश पटेल ने संसद भवन परिसर में बैनर लेकर किया प्रोटेस्ट
  • निर्दलीय सांसद ने किया संसद भवन में प्रोटेस्ट
  • सदन का खर्च सांसदों से वसूले सरकार
  • जब सदन में कार्यवाही नहीं हुई तो जनता इसका पैसा क्यों भरे?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मॉनसून सत्र के दौरान हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही प्रभावित हुई हैं। इसको लेकर दमन-दीव के निर्दलीय सांसद उमेश पटेल संसद भवन के परिसर में प्रोटेस्ट किया। इस दौरान उनके हाथ में एक बैनर था, उस पर 'माफी मांगो, सत्ता पक्ष और विपक्ष माफी मांगो' लिखा था। लोकसभा में चर्चा के लिए 120 घंटे निर्धारित थे, लेकिन सिर्फ 37 घंटे ही कार्यवाही चल सकी। इसमें भी सबसे ज्यादा वक्त ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई।

निर्दलीय सांसद ने क्या सरकार से ये की मांग

केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव के निर्दलीय सांसद उमेश पटेल ने गुरूवार को मॉनसून सत्र के अंतिम दिन एक बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि सदन की कार्यवाही नहीं चलने देने के लिए इस पर हुए खर्च का भुगतान सांसदों की सैलरी से किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि मेरी सरकार से मांग है कि सदन न चलने देने वाले सांसदों को वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का लाभ भी नहीं दें।

उमेश पटेल ने कहा कि इस सत्र के दौरान सदन में जितना खर्च हुआ है, उसकी भरपाई आम जनता से नहीं बल्कि सांसदों के वेतन से होनी चाहिए। जिस बैनर को लेकर निर्दलीय सांसद ने प्रोटेस्ट किया उस पर लिखा है कि सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों से देश की जनता से माफी मांगने की अपील की है।

मॉनसून सत्र में कितने बिल हुए पारित

इस साल के मॉनसून सत्र में सदन में 14 बिल पेश हुए, इनमें से 12 पारित हुए। जिसमें से ज्यादातर विधेयक गतिरोध की वजह से बिना चर्चा के ही पारित कर दिए गए। बचे दो विधेयक में से एक सलेक्ट कमेटी और एक जेपीसी को भेजा गया है।

Created On :   21 Aug 2025 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story