Bihar Politics: 'मैं कल इनके हरेक षडयंत्र का पर्दाफाश' तेज प्रताप यादव करने वाले है बड़ा खुलासा

मैं कल इनके हरेक षडयंत्र का पर्दाफाश तेज प्रताप यादव करने वाले है बड़ा खुलासा
  • तेज प्रताप यादव शुक्रवार को करने वाले है षडयंत्र का पर्दाफाश
  • तेज प्रताप यादव के राजनीतिक करियर खत्म करने के दिए संकेत
  • जयचंद मेरी नजरों से नहीं बच सकते

डिजिटल डेस्क, पटना। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और घर से बाहर करने के बाद सुर्खियों में बने हुए है। राजनीतिक गलियारों में खुब बातें हो रही है। इसी बीच गुरूवार की रात एक बड़ा बयान जारी किया है। शुक्रवार को उनके खिलाफ रचे गए षड्यंत्र का खुलासा करने वाले हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन को खत्म करने का काम पांच परिवार के लोगों ने किया।

तेज प्रताप ने एक्स पर बताया, "मेरे राजनीतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और वृहद रूप से षड्यंत्र कर समाप्त करने की कोशिश की। मैंने अपने दस वर्षों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षड्यंत्र नहीं किया, लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को पूर्ण रूप से समाप्त करने की पूरी कोशिश की गई।"

तेज प्रताप ने कहा, "कल मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा। मैं कल इनके हरेक षडयंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं।"

आपको बता दें कि बीते बुधवार को तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट में बताया था कि पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने की तैयारी में लगा है। जिसे शाम को पटना जंक्शन पर अपने पूरे परिवार के साथ देखा गया है। हालांकि, पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया था।

तेज प्रताप यादव ने पोस्ट में लिखा था, "जब चुनाव का समय आया तो मैदान छोड़कर कर भागना ये क्या दर्शाता है आप जनता और मीडिया के भाई बंधु ही तय करें। कोई भी जयचंद मेरी नजरों से बच नहीं सकता है। धीरे-धीरे और बचे हुए जयचंदों का भी चेहरा और चरित्र जल्द सामने आएगा क्योंकि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। सभी मीडिया बंधु साथियों से कहना है कि अलर्ट मोड पर रहिए ये जयचंद पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन या बस स्टैंड से भी जाकर भाग सकता है।"

Created On :   22 Aug 2025 1:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story