मसूद अजहर के मु्द्दे पर बोले चीनी राजदूत, 'जल्द करेंगे समाधान'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के मुद्दे पर भारत में चीनी राजदूत लुओ झाओहुई ने बड़ा बयान दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने वाले प्रस्ताव पर चीन के रोक लगाने पर चीनी राजदूत ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मसूद अजहर का मामला सुलझा लिया जाएगा।
Chinese Ambassador to India Luo Zhaohui to ANI: Regarding Masood Azhar we fully understand and we fully believe this matter. We understand India’s concerns and are optimistic this matter will be resolved.
— ANI (@ANI) March 17, 2019
रविवार को दिल्ली स्थित चीनी दूतावास में होली समारोह के दौरान चीनी राजदूत लुओ झाओहुई ने कहा, 'यह मामला सुलझा लिया जाएगा। चीन की तरफ से यह सिर्फ टेक्निकल होल्ड है। मतलब इस मामले पर विचार और अध्ययन करने लिए समय लिया गया है।' मेरा भरोसा कीजिये, इस मामले का जल्द समाधान निकाल लिया जाएगा। चीनी राजदूत ने कहा, 'मसूद अजहर के मुद्दे को हम पूरी तरह से समझते हैं और इस पर भारत की चिंता को भी समझते हैं। हम सहयोग से संतुष्ट हैं और भविष्य को लेकर आशावादी हैं।'
Chinese ambassador to India Luo Zhaohui to ANI: After Wuhan summit last yr the 2 way cooperation is on the right track, on fast track. We're satisfied with this cooperation, optimistic about the future.(Ambassador spoke to ANI during Holi celebrations at Chinese Embassy in Delhi) pic.twitter.com/WsBznDdIu6
— ANI (@ANI) March 17, 2019
आपको बता दें कि UNSC में चीन के अड़ंगे की वजह से मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित नहीं हो सका। चीन ने चौथी बार वीटो पावर का इस्तेमाल करके मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर रोक लगाई है। जबकि इस प्रस्ताव पर भारत को अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों का पूरा समर्थन मिला हुआ है। वहीं भारत ने चीन द्वारा वीटो लगाने पर नाराजगी जाहिर की थी। भारत ने कहा था कि वह इस मामले में अपना प्रयास जारी रखेगा।
Created On :   17 March 2019 1:34 PM IST