- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri PC Live Update flights Indians Coronavirus Lockdown effect
दैनिक भास्कर हिंदी: हरदीप सिंह पुरी: लॉकडाउन के दौरान विदेशों में फंसे 2.75 लाख भारतीय वापस लाए गए
हाईलाइट
- नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया लॉकडाउन के दौरान विदेशों में फंसे करीब 2 लाख 75 हजार भारतीयों को उड़ानों और जहाजों के माध्यम से घर वापस लाया गया है। सबसे ज्यादा यात्री केरल में आए हैं।
Close to 2,75,000 Indians, who were stranded in foreign countries, have been brought back to the country in flights and ships during the lockdown: Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri pic.twitter.com/glAJ0umUwo
— ANI (@ANI) June 20, 2020
मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, घरेलू निजी विमानन कंपनियों को वंदे भारत मिशन के तीसरे और चौथे चरण में फंसे हुए लोगों को पहुंचाने के लिये 750 उड़ानों के संचालन की पेशकश की गई।
In absence of a decision on resumption of international civil aviation which will depend on other countries opening up, we are left with no option but to continue what I call evacuation & repatriation flights under managed & controlled conditions: Civil Aviation Minister https://t.co/5geDr5kv7q
— ANI (@ANI) June 20, 2020
वहीं एविएशन सेक्रेटरी प्रदीप सिंह खरोला ने कहा, अगर विमानों का अंतर्राष्ट्रीय ऑपरेशन शुरू करना है तो दोनों तरफ से सहमति होनी चाहिए, ट्रैफिक होना चाहिए। भारत और उत्तरी अमेरिकी देशों के बीच अच्छा खासा ट्रैफिक है। हम केस टू केस बेसिस पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की सोच सकते हैं।
If international operations have to start, both ends have to be ready&there has to be traffic. There is a significant amount of traffic between India&North American continent. We may think of opening flights on a case to case basis: Civil Aviation Secretary Pradeep Singh Kharola pic.twitter.com/zdffRgqQxd
— ANI (@ANI) June 20, 2020
Corona in World: दुनियाभर में 87 लाख से ज्यादा मरीज, मौत का आंकड़ा 4.62 लाख के पार
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: वंदे मातरम मिशन में रूस से लाए गए 145 विद्यार्थी, मुंबई का विमान हुआ रद्द
दैनिक भास्कर हिंदी: विमान में बीच की सीट पर बैठ सकेंगे यात्री, नागपुर से दिल्ली- मुंबई- पुणे और कोलकाता की उड़ानें शुरु
दैनिक भास्कर हिंदी: पीआईए विमान हादसे के मृतकों के परिजनों ने डीएनए टेस्ट पर संदेह जताया
दैनिक भास्कर हिंदी: अमिताभ ने मुंबई में फंसे मजदूरों को विमान से गोरखपुर भेजा
दैनिक भास्कर हिंदी: विमानन कंपनियों को वैश्विक स्तर पर 2020 में 84.3 अरब डॉलर का नुकसान होगा : आईएटीए