विशाखापत्तनम में हालात पर करीबी नजर : शाह

Close watch on the situation in Visakhapatnam: Shah
विशाखापत्तनम में हालात पर करीबी नजर : शाह
विशाखापत्तनम में हालात पर करीबी नजर : शाह

नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिकारियों और अन्य अधिकारियों से बात की है और मंत्रालय विशाखापत्तनम में स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है।

शाह ने ट्वीट किया, विशाखापट्टनम की घटना परेशान करने वाली है। एनडीएमए के अधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की है। हम लगातार और करीब से निगरानी कर रहे हैं। मैं विशाखापट्टनम के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।

गुरुवार तड़के यहां एक रासायनिक इकाई में एक कथित गैस रिसाव से एक नाबालिग सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।

बता दें कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आर.आर. वेंकटपुरम गांव में रासायनिक कारखाने में संदिग्ध गैस रिसाव के बाद आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। लोग वहां से बदहवास होकर भागते नजर आए।

यहां तीन किलोमीटर के दायरे में आसपास के पांच गांवों में 1,000 से अधिक लोग बीमार बताए गए हैं।

Created On :   7 May 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story