उत्तराखंड: चमोली में फटा बादल, बाढ़ में 6 लोगों की मौत कई लापता

उत्तराखंड: चमोली में फटा बादल, बाढ़ में 6 लोगों की मौत कई लापता
हाईलाइट
  • उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा
  • चमोली समेत कई जगहों पर बाढ़
  • स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में सोमवार को बादल फटने से बाढ़ आ गई है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी।बारिश और भूस्खलन के कारण अभी तक उत्तराखंड में 34 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आज भी उत्तराखंड में जोरदार बारिश जारी है। इस बीच बागेश्वर जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

 

वहीं उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी और हरिद्वार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से घोषित किया गया अलर्ट 16 अगस्त तक जारी रहेगा। भारी बारिश से लोगों का जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले के घाट ब्लॉक में भारी बारिश के कारण नुकसान हुआ है। घाट ब्लॉक के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तहसील प्रशासन और आपदा विभाग की टीमों ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घाट बाजार में 5-6 दुकानें सैलाब में समा गईं और एक मकान नदी में समा गया। अभी तक सिर्फ चमोली में मरने वालों की तादाद 15 पहुंच चुकी है। 

Created On :   13 Aug 2019 3:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story