चुनाव से पहले शिवसेना से गठबंधन की कोशिश करे बीजेपी- देवेंद्र फडणवीस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों को लेकर से बीजेपी पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि, वो चुनाव से पहले शिवसेना से गठबंधन की कोशिश करें। महाराष्ट्र और केंद्र में साझेदार दोनों दल 28 मई को पालघर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ उतरे थे। दोनों दलों के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर भी देखने को मिली थी। उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राजेन्द्र गावित ने शिवसेना के श्रीनिवास वनगा को 29 हजार 572 वोटों से हराया था।
Attended and addressed @BJP4Maharashtra State Executive Meeting with BJP district Presidents in Mumbai with @v_shrivsatish ji, Raosaheb Danve ji, Eknath Khadse ji Vijay Puranik ji and other leaders from the party. pic.twitter.com/H337WkwWZ3
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 4, 2018
चुनाव की रणनीति बनाने पर बोले फडणवीस
दरअसल सीएम फडणवीस ने ये बात पालघर और भंडारा-गोंदिया उपचुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए आयोजित बैठक में पदाधिकारियों से कही। फडणवीस ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ये भी कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट होने से घबराएं नहीं।
Chhatrapati Shivaji Maharaj once wrote a letter, on preparation of war. Everyone should go into the details of that letter, which stresses on micro planning, even importance of small flame. pic.twitter.com/HBIGL0A3hq
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 4, 2018
बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख ने दी जानकारी
बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख रावसाहब दानवे ने बताया कि, सीएम फडणवीस ने पार्टी की राज्य इकाई के पदाधिकारियों को शिवसेना के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की कोशिश करने के लिए कहा है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस दिशा में कोई ठोस प्रगति नहीं होती है तो हमें अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी करनी चाहिए।
Created On :   5 Jun 2018 8:31 AM IST