बिहार में जहरीली शराबकांड के बाद सीएम नीतीश ने की बड़ी घोषणा, मृतक के परिजन को दिया जाएगा 4 लाख रुपये का मुआवजा
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में जहरीली शराब का तांडव जारी है। जहरीली शराब पीने की वजह से यहां पर अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस मामले में अब तक चार थानों में पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिसमें पुलिस ने 25 शराब तस्करों को आरोपित बनाया है। जबकि, मामले में अब तक 76 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए भेजा दिया गया है। जिले के पांच थानेदारों पर भी मामले की गाज गिरी है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
सोमवार को मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि मुझे पूर्वी चंपारण के मोतिहारी की घटना के बारे में पता चला, बहुत दुख हुआ। हमने फैसला किया है कि जितने भी लोगों की मौत हुई है उनके परिवार को सीएम रिलीफ फंड से 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि मोतिहारी ही नहीं बल्कि इससे पहले यानी 2016 के बाद जितने लोगों की मौत शराब पीने से हुई हैं उनके परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।
कुछ लोग गड़बड़ कर देते हैं- सीएम
हालांकि, मुआवजा देने के लिए सीएम नीतीश ने एक शर्त भी रखी है। उन्होंने कहा कि चार लाख तो दिए जाएंगे लेकिन उनके परिजनों को डीएम को यह लिखकर देना होगा कि मरने वाले ने शराब पिया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। साथ ही उसने शराब कहां से ली थी और उसका नाम और पता भी देना होगा। इसके अलावा उसे यह भी लिखना होगा की शराबबंदी बहुत अच्छी चीज है। हम इसका समर्थन करते हैं। भविष्य में मेरे परिवार से कोई भी शख्स शराब का सेवन नहीं करेगा। डीएम को पत्र देने के बाद उन्हें पैसे मिल जाएंगे। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू है और सभी लोग जानते हैं कि शराब बूरी चीज है। फिर भी कुछ लोग गड़बड़ कर देते हैं।
दिसंबर में भी हुई घटना
पीछे साल दिसंबर माह में भी बिहार से दुखद खबर आई थी। जब सारण जिले के अलग-अलग गांवों में जहरीली शराब से 77 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद विपक्ष यानी बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था। उस वक्त सीएम नीतीश ने कहा था कि 'जो पिएगा वो मरेगा।' साथ ही उन्होंने जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने से भी इनकार कर दिया था।
Created On :   17 April 2023 3:25 PM IST