कांग्रेस, एआईयूडीएफ ने सीएए विरोधी कार्यकर्ता को राज्यसभा के लिए समर्थन दिया
- कांग्रेस
- एआईयूडीएफ ने सीएए विरोधी कार्यकर्ता को राज्यसभा के लिए समर्थन दिया
गुवाहाटी, 11 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस और ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) चर्चित पत्रकार और सीएए विरोधी कार्यकर्ता अजित कुमार भूयां को राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में समर्थन देंगे। दोनों दलों ने बुधवार को यहां इसकी घोषणा की।
असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष रिपुन बोरा और एआईयूडीएफ के विधायक हाफिज बशीर अहमद कासिमी ने भूयां के समर्थन के अपने निर्णय की घोषणा की।
बोरा ने कहा कि भूयां ने राज्य कांग्रेस और एआईयूडीएफ को पत्र लिखकर अपनी राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगा था।
रिपुन बोरा ने कहा, हमने भूयां का समर्थन करने का निर्णय लिया है, क्योंकि वह एक तटस्थ उम्मीदवार हैं।
भूयां नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ आंदोलन की एक प्रमुख हस्ती हैं।
राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना छह मार्च को जारी हुई थी, और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च है।
नामांकन पत्रों की जांच 14 मार्च को होगी, और नाम वापसी की अंतिम तिथि 18 मार्च है। मतदान 26 मार्च को होगा और मतों की गिनती उसी दिन होगी।
Created On :   11 March 2020 9:00 PM IST