छिदवाड़ा: कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष की डंडों से पीटकर हत्या
By - Bhaskar Hindi |30 Jan 2019 10:29 AM IST
छिदवाड़ा: कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष की डंडों से पीटकर हत्या
हाईलाइट
- यदुवंशी का चल रहा था ढाबा संचालक से विवाद
- कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष थे राजेंद्र यदुवंशी
- छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता राजेंद्र यदुवंशी की हत्या
डिजीटल डेस्क,छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश सरकार अपराध रोकने में विफल साबित हो रही है। सीएम के गृह जिले छिंदवाड़ा में भी अपराधी बेखौफ हैं। अब कांग्रेस नेता की मौत का मामला सामने आया है।
दरअसल, परासिया ब्लॉक के कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राजेंद्र यदुवंशी रात को अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियों में सवार होकर आए हमलावरों ने धारादार हथियारों और डंडों से उनपर हमला कर दिया। जिसे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि राजेंद्र यदुवंशी का किसी ढाबा संचालक से विवाद चल रहा था। दोनो के बीच मारपीट भी हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Created On :   30 Jan 2019 11:09 AM IST
Next Story