मोदी सरकार के 4 साल पूरे, कांग्रेस मना रही ‘विश्वासघात दिवस’
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र में मोदी सरकार के चार साल पूरे होने एक ओर बीजेपी जश्न मना रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसे "विश्वासघात दिवस" के रूप में मना रही है। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार के कार्यकाल को "नाकाम" करार देते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार में सिर्फ जनता के साथ विश्वासघात किया गया है।
While the Modi govt may not have been able to fulfill its promises, it has clearly been able to inflict a lot of damage on country in a matter of just 4 yrs. The promised "Acche Din" will never arrive.#4SaalDeshBehaal #BasEkAurSaal #KhotiNiyatJhootaVikashttps://t.co/wI3VeBe9Zu
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 26, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है।
4 Yr. Report Card
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 26, 2018
Agriculture: F
Foreign Policy: F
Fuel Prices: F
Job Creation: F
Slogan Creation: A+
Self Promotion: A+
Yoga: B-
Remarks:
Master communicator; struggles with complex issues; short attention span.
मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल के खिलाफ कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
LIVE: Special press conference by Shri Ghulam Nabi Azad and @rssurjewala. https://t.co/tJnUrlNJYS
— Congress Live (@INCIndiaLive) May 26, 2018
अशोक गहलोत ने पीएम पर वार करते हुए कहा कि बेरोजगारी पर हम लगातार सवाल पूछते रहे हैं लेकिन मोदी सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है। किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने की बात करते हैं जबकि इनको जनादेश ही 2019 तक मिला हुआ है। एसटी, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, आदिवासी अत्याचार में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
बेरोजगारी पर हम लगातार सवाल पूछते रहे हैं लेकिन मोदी सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है। किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने की बात करते हैं जबकि इनको जनादेश ही 2019 तक मिला हुआ है। एसटी, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, आदिवासी अत्याचार में बेतहाशा वृृद्धि हुई है। #4SaalDeshBehaal pic.twitter.com/wbYvhWk33Z
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 26, 2018
देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Congress members workers stage protest against 4 years of Narendra Modi led-BJP government, in #Delhi. The party is observing "Vishwasghat Diwas" (betrayal day) in view of the Modi govt"s anniversary today pic.twitter.com/aaulPoAl6t
— ANI (@ANI) May 26, 2018
चंडीगढ़ में मोदी सरकार के विरोध में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने अपना सिर मुंडवाया।
#Chandigarh: A Congress worker tonsures her head during the party"s protest against Narendra Modi govt that has completed 4 years in power today. pic.twitter.com/BngXmldxDY
— ANI (@ANI) May 26, 2018
बीएसपी चीफ मायावती ने कहा कि मोदी सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने जो भी किया है, उसे ऐतिहासिक बताया है। मुझे लगता है इसीलिए उनकी सरकार में तेल के दाम ऐतिहासिक ऊंचे स्तर पर हैं।
This government has failed on all fronts. PM Narendra Modi terms everything he does as historic, I think that is why fuel prices are at a historic high during his government: BSP Chief Mayawati on 4 years of Modi govt pic.twitter.com/HrhdF8q4II
— ANI UP (@ANINewsUP) May 26, 2018
कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा, पिछले चार सालों का निष्कर्ष है- मेरा भाषण ही मेरा प्रशासन है। उन्होंने कहा मोदी सरकार सभी मापदंडों पर पूरी तरह से तबाही साबित हुई है।
The essence of the last 4 years is "mera bhashan hi mera prashasan hai," "only my rhetoric is my governance" on all parameters the Narendra Modi govt has been an absolute catastrophe: Manish Tewari, Congress on 4 years of Modi govt pic.twitter.com/Gj1evkhhQC
— ANI (@ANI) May 26, 2018
सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि मोदी सरकार ने 4 साल के कार्यकाल में अपने वादों से मुकरने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं किया है। येचुरी ने एक लेख में कहा है कि, पीएम मोदी ने अच्छे दिनों का वादा किया था, देश से वादा किया गया था कि ‘सबका साथ सबका विकास’ होगा, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। उनके सभी वादे खोखले साबित हुए।
चार साल पहले चुनाव के समय झूठे वादे किये, अब विकास के झूठे दावे कर रही मोदी सरकार; देश को मंदी और महंगाई के दलदल में धकेलने वाली दिशाहीन सरकार लोगों से कर रही विश्वासघात #4SaalDeshBehaal #BasEkAurSaal pic.twitter.com/57O395Okcf
— Congress (@INCIndia) May 25, 2018
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने भी रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरा। पीएल पुनिया ने कहा मोदी सरकार से अपेक्षा थी कि वो काला धन वापस लेकर आएगी, किसानों को उनकी फसल का पूरा और उचित दाम मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बल्कि देश की जनता को विश्वासघात महसूस हो रहा है। इसी वजह से कांग्रेस विश्वासघात दिवस मना रही है।
#4YearsOfModi It has been a total betrayal of public trust reposed inModi fours ago. Every section of the society is feeling cheated. They have systematically destroyed the entire social fabric and engineered a great divide in the society. What a shame ! @INCIndia @RahulGandhi
— P L Punia (@plpunia) May 26, 2018
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस प्रदर्शन की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था, पीएम मोदी ने समाज के हर वर्ग के साथ विश्वासघात किया है। कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश में धरना प्रदर्शन और रैलियां करेगी।
Prime Minister Modi has betrayed every section of society be it giving 1.5 times of MSP to the farmers or 2 crore jobs to the youth every year. The common man is reeling under unprecedented hike in #FuelPrices. SC/ STs, minorities are feeling unsafe everywhere. #4SaalDeshBehaal
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 26, 2018
"विश्वासघात दिवस " के तहत देश के 20 शहरों में कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। कांग्रेस की प्रदेश यूनिटों को जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   26 May 2018 1:15 PM IST