- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Congress President Rahul Gandhi address Congress OBC convention in delhi
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: OBC सम्मेलन में राहुल गांधी, मोदी सरकार पर बोला हमला

हाईलाइट
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज OBC सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
- सम्मेलन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हो रहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज (11 जून) दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ओबीसी सम्मेलन को संबोधित किया। राहुल गांधी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा हिंदुस्तान में कौशल की कमी नहीं है। सच्चाई यह है कि आपके अंदर जो हुनर है, उसका आदर नहीं है। उन्होंने रोजगार को लेकर कहा प्रधानमंत्री जी रोजगार की बात नहीं करते, किसानों की बात नहीं करते क्योंकि उनके पास कहने को कुछ बचा नहीं है।
#WATCH Congress President Rahul Gandhi talks about origins of the Coca-Cola & McDonald's company, says, "Coca-Cola company ko shuru karne wala ek shikanji bechne wala vyakti tha..." #Delhi pic.twitter.com/MATnaR734J
— ANI (@ANI) June 11, 2018
शिकंजी बेचने वाले ने शुरू की कोका-कोला कंपनी-राहुल
राहुल गांधी ने कहा हिन्दुस्तान में काम कोई करता है और फायदा किसी और को होता है। उन्होंने कोका कोला कंपनी का जिक्र करते हुए कहा इस कंपनी का मालिक पहले अमेरिका में शिकंजी बेचता था, लेकिन उसके स्किल की पहचान हुई और उसे पैसा मिला। बाद में उसने कोका कोला कंपनी शुरू कर दी। मोदी सरकार पर वार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा मोदी जी ने उद्योगपतियों को 2.5 लाख करोड़ रुपये दिए, लेकिन किसान को एक रुपया नहीं दिया, उनकी कर्ज माफी नहीं होने वाली है।
2019 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी कांग्रेस
दरअसल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी रणनीति तय कर ली हैं। कांग्रेस विपक्ष को साथ लाने के साथ ही अपना वोट बैंक भी मजबूत करने की कोशिश कर रही है। जिसके तहत लगातार 'संविधान बचाओ अभियान' के बाद अब कांग्रेस ओबीसी सम्मेलन करा रही है। कांग्रेस के इस सम्मेलन में देश भर से ओबीसी समुदाय के लोग इकट्ठा हुए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में राहुल गांधी मध्य प्रदेश के मंदसौर पहुंचे थे। जहां उन्होंने किसानों की रैली को संबोधित किया था। 23 अप्रैल को भी राहुल गांधी ने दलित समाज के एक सम्मेलन को भी संबोधित किया था।
चाहे वो मोदी जी की सरकार हो, चाहे वो शिवराज चौहान जी की सरकार हो, या भाजपा की कोई सरकार, उनके दिल में किसानों के लिए बिल्कुल जगह नहीं है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 6, 2018
जिस दिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी, दस दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा, जिनपर गोलियां चलाई गईं, उन्हें न्याय मिलेगा। pic.twitter.com/rfAGwOWIrf
लगातार ऐसे सम्मेलन को देखकर कहा जा सकता है कि 2019 चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है। जिसके लिए वो राजनीतिक समीकरण के साथ ही सोशल इंजीनियरिंग पर भी ध्यान दे रही है। ओबीसी अमूमन कांग्रेस का वोटर नहीं रहा है। जिसकी वजह से कांग्रेस अपने सभी ओबीसी नेताओं को एक साथ जोड़कर ब्लॉक लेवल तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। जिससे ओबीसी वोटर्स का भी समर्थन हासिल किया जा सके। राजस्थान में करीब 52 प्रतिशत ओबीसी हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस ओबीसी समुदाय को अपने पक्ष में लाने का प्रयास कर रही है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: RSS मानहानि मामले में राहुल गांधी की पेशी, 12 जून को भिवंडी कोर्ट में उपस्थित होंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी, राहुल गांधी जनसभा को करेंगे संबोधित
दैनिक भास्कर हिंदी: बीजेपी सोशल मीडिया ट्रोल सेना आप ज्यादा काम मत करना, मैं जल्द ही वापस आऊंगा! - राहुल गांधी
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल गांधी ने जारी किया PM मोदी का रिपोर्ट कार्ड, इन कामों में दिया A+, बाकी में F