लोकसभा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राहुल गांधी ने तैयार किए ये तीन सवाल

Congress President Rahul Gandhi made these questions to Prime Minister Modi
लोकसभा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राहुल गांधी ने तैयार किए ये तीन सवाल
लोकसभा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राहुल गांधी ने तैयार किए ये तीन सवाल
हाईलाइट
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी से करेंगे तीन सवाल
  • राफेल डील को लेकर राहुल ने किया ट्विट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राफेल डील पर जवाब मांगने के लिए तीन सवाल तैयार किए हैं। राहुल चाहते है कि पीएम मोदी उनके इन सवालों को जवाब दें। राहुल गांधी ने राफेल को लेकर पीएम मोदी को ट्विट किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर लिखा, ‘’कल संसद में राफेल डील पर पीएम मोदी का ओपन बुक एग्जाम है। एडवांस में एग्जाम में आने वाले सवाल यहां हैं।’’

इन सवालों के देने है पीएम मोदी को जवाब
 

पहला सवाल- एयरफोर्स को 126 एयरक्राफ्ट की जरूरत थी, इसके बजाय 36 एयरक्राफ्ट ही क्यों खरीदे?

दूसरा सवाल- 560 करोड़ की जगह एक एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए 1600 करोड़ रुपये क्यों खर्च किए गए?

तीसरा सवाल- HAL के बजाय AA (अनिल अंबानी) को क्यों चुना गया?

 

 

राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में कहा था कि यूपीए सरकार के समय वायुसेना के कहने पर 126 राफेल विमान खरीदने की प्रक्रिया आगे बढ़ी थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने नए सौदे में 36 विमान कर दी गई। राहुल इसी बात पर पीएम मोदी से सवाल किया, प्रधानमंत्री बताएं कि किसके कहने पर यह किया गया, क्या वायुसेना ने यह कहा था? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, इस मामले में दाल में कुछ काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है। 

Created On :   3 Jan 2019 8:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story