बेंगलुरू में कांग्रेस ने ईंधन के दाम बढ़ने के खिलाफ रैली निकाली

Congress takes out rally in Bengaluru against fuel price hike
बेंगलुरू में कांग्रेस ने ईंधन के दाम बढ़ने के खिलाफ रैली निकाली
बेंगलुरू में कांग्रेस ने ईंधन के दाम बढ़ने के खिलाफ रैली निकाली

बेंगलुरु, 29 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक कांग्रेस के सैकड़ों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व मास्क लगाकर पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ साइकिल रैली निकाली।

पार्टी के एक नेता ने आईएएनएस से कहा, समूची दुनिया में कच्चे तेल के भाव में गिरावट है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने के करण तेल के दाम काफी बढ़ गए हैं। इसके खिलाफ पार्टी के देशव्यापी प्रदर्शन के हिस्से के तौर पर बेंगलुरू सहित समूचे राज्य में साइकिल रैलियां निकाली गई हैं।

बेंगलुरु में पार्टी कार्यालय से लेकर आयकर कार्यालय तक साइकिल रैली निकली गई, जिसमें पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्दारमैया, राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष समीर अहमद और वरिष्ठ नेताओं रामलिंगा रेड्डी व दिनेश गुंदे राव ने भी शिरकत की।

तकनीकी कंपनियों का केंद्र माने जाने वाले इस शहर में पेट्रोल के दाम बढ़कर 83.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 76.58 रुपये प्रतिलीटर हो गया है।

Created On :   29 Jun 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story