बिहार में कोरोना संक्रमित 48 हजार के पार, अब तक 285 मौतें
- बिहार में कोरोना संक्रमित 48 हजार के पार
- अब तक 285 मौतें
पटना, 30 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में गुरुवार को 2,082 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48,001 तक जा पहुंची। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 12 संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या अब 285 हो गई है। इस बीच, पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ हजार तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 2,082 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 48,001 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,169 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 31,673 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 65़ 98 प्रतिशत है।
बिहार में कोविड जांच में लगातार तेजी लाई जा रही है। राज्य ने गुरुवार को 20 हजार जांच के लक्ष्य को पा लिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 20,801 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 285 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
बिहार में आए नए मामलों में सबसे अधिक 410 मामले पटना जिले से हैं। कोरोनावायरस से पटना जिले में सबसे अधिक 8,229 लोग संक्रमित हैं। अब तक सामने आए कुल मामलों में भागलपुर में 2,488 तथा मुजफ्फरपुर व नालंदा में 1,998 लोग संक्रमित मिले हैं।
Created On :   30 July 2020 9:30 PM IST