कोरोना वायरस : पंजाब में नहीं चलेंगे ऑटो, सरकारी बसें व टेम्पो

Corona virus: Auto, government buses and tempo will not run in Punjab
कोरोना वायरस : पंजाब में नहीं चलेंगे ऑटो, सरकारी बसें व टेम्पो
कोरोना वायरस : पंजाब में नहीं चलेंगे ऑटो, सरकारी बसें व टेम्पो
हाईलाइट
  • कोरोना वायरस : पंजाब में नहीं चलेंगे ऑटो
  • सरकारी बसें व टेम्पो

चंडीगढ़, 19 मार्च (आईएएनएस)। घातक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे एहतियाती उपायों के तहत पंजाब सरकार ने राज्य में सार्वजनिक परिवहन सेवा की सभी बसों, ऑटो रिक्शा और टेम्पो के चलने पर रोक लगाने का फैसला किया है। यह रोक शनिवार रात से लागू होगी।

यह निर्णय मंत्रियों के एक समूह की बैठक में गुरुवार को लिया गया जो राज्य में कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी। बैठक में यह भी तय किया गया कि किसी भी सार्वजनिक सभा या आयोजन में अधिकतम बीस लोग ही भाग ले सकेंगे।

पंजाब में कोरोना वायरस के दो मामलों की अभी तक पुष्टि हुई है। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जर्मनी और इटली की यात्रा कर चुके इस व्यक्ति की मौत बुधवार को हुई। गुरुवार को उसकी जांच रिपोर्ट से उसमें कोरोना वायरस के होने की पुष्टि हुई। एक अन्य मरीज का इलाज अमृतसर के एक अस्पताल में चल रहा है।

Created On :   19 March 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story