कोरोनावायरस : कांग्रेस ने सरकार से मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने को कहा
- कोरोनावायरस : कांग्रेस ने सरकार से मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने को कहा
नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री द्वारा दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों व स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत करनी चाहिए।
कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने कहा, राज्य सख्त कदम उठा रहे हैं और प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करनी चाहिए।
पूर्व वित्तमंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार कोरोनावायरस पर ज्यादा काम नहीं कर रही है।
कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, सरकार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से बात करनी चाहिए और महामारी के खिलाफ उपाय करने की प्रमुख जिम्मेदारी केंद्रीय गृहमंत्री की है।
कांग्रेस ने शुक्रवार को मांग की थी कि प्रधानमंत्री मोदी को कोरोनावायरस पर समिति का नेतृत्व करना चाहिए, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किया गया है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री संसद में उपस्थित नहीं होकर और सार्वजनिक समारोहों में नहीं जाकर खुद को सुरक्षित कर रहे हैं।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिस तरह से महामारी को नियंत्रित किया जा रहा है, उसे लेकर मोदी को देश को आश्वस्त करना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि अगर एक निश्चित क्षेत्र को अलग करने की जरूरत है, तो फैसले कौन लेगा? इसी वजह से प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को कमेटी का हिस्सा होना चाहिए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार रात तक देश में कोरोनावायरस के पुष्टि वाले कुल मामलों की संख्या 110 है। इसमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
Created On :   16 March 2020 6:01 PM IST