कोरोनावायरस: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने सभी कार्यक्रम रद्द किए
- कोरोनावायरस : दलाई लामा ने सभी कार्यक्रम रद्द किए
डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। कोरोनोवायरस (कोविड-19) के प्रकोप के मद्देनजर एहतियात के तौर पर वरिष्ठ तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने अपने सभी कार्यक्रम अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिए हैं। उन्होंने सोमवार को इसकी घोषणा की। दलाई लामा के कार्यालय ने आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, एहतियात के तौर पर दलाई लामा के सभी कार्यक्रमों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है।
इसके साथ ही सोमवार को यहां होने वाले उनके प्रवचन को भी रद्द कर दिया गया है। वहां जुटे हजारों लोग जिनमें ज्यादातर पश्चिमी देशों और एशियाई लोग हैं, वे हर साल हिमालय के पहाड़ी शहर में दलाई लामा के प्रवचन सुनने के लिए यहां आते हैं। इसके अलावा यहां से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित सिधबाड़ी में स्थित करमापाज ग्यिुतो तांत्रिक मोनास्टिक युनिवर्सिटी के अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर इसे एक महीने के लिए बंद कर दिया है।
कोरोनावायरस: केरल में 3 साल का बच्चा संक्रमित, देश में मरीजों की संख्या 42 हुई
दलाई लामा साल 1959 में तिब्बत से भारत आ गए थे। वह सबसे पहले उत्तराखंड के मसूरी में करीब एक साल तक रहे। इसके बाद वह हिमाचल प्रदेश के इस शहर में चले आए और अब यहीं रहते हैं।
कोरोनावायरस: इटली में 24 घंटे में 133 की मौत, अमेरिका में 550 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव
Created On :   9 March 2020 2:00 PM IST