Corona in India: देश में 24 घंटे में 312 की मौत, 14,933 नए केस, मरीजों की संख्या 4.40 लाख के पार

Coronavirus in India Live Update COVID19 Positive Cases active cases discharged total corona deaths in india
Corona in India: देश में 24 घंटे में 312 की मौत, 14,933 नए केस, मरीजों की संख्या 4.40 लाख के पार
Corona in India: देश में 24 घंटे में 312 की मौत, 14,933 नए केस, मरीजों की संख्या 4.40 लाख के पार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच गया है। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान देश में 312 मौतें और 14,933 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4 लाख 40 हजार 215 हो गई है। अब तक 14 हजार 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख 48 हजार 190 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के 1 लाख 78 हजार 14 सक्रिय मामले हैं।

राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना के 199 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना मामलों की कुल संख्या 15,431 है, कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 356 है।

ओडिशा में 167 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 5470 हो गई है। 

आंध्र प्रदेश में 24 घंटों में 462 नए मामले सामने आए हैं और 8 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9834 है, जिसमें 5123 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 119 हो गई है।

 

Created On :   23 Jun 2020 4:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story