Covid-19 India: देश में 24 घंटे में 1594 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 30 हजार के करीब

Coronavirus in India Live Update Health Ministry Report new cases deaths in india COVID-19 positive cases
Covid-19 India: देश में 24 घंटे में 1594 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 30 हजार के करीब
Covid-19 India: देश में 24 घंटे में 1594 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 30 हजार के करीब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार शाम जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1594 नए मामले सामने आए हैं, 51 मरीजों की मौत हुई है। अब देश में कोरोना के कुल मामले 29,974 हो चुके है, इनमें 22010 केस ऐक्टिव है। 7027 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि अब तक 937 लोगों की जान जा चुकी है।

COVID-19: कोरोना से जंग में ADB ने की मदद, भारत के लिए 1.5 अरब डॉलर का लोन मंजूर

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां कुल मामलों की संख्या 8,590 है, जिसके बाद गुजरात 3,548 और दिल्ली में 3,108 मामले हैं। इन तीनों राज्यों के अलावा, जिन राज्यों में मामले 1500 से ज्यादा हैं, वे मध्य प्रदेश (2,368), राजस्थान (2,262), तमिलनाडु (1,937) और उत्तर प्रदेश (2,043) हैं। महाराष्ट्र में इस महामारी से सबसे ज्यादा 369 मौतें हुई है। उसके बाद गुजरात में 162, मध्य प्रदेश में 113 और नई दिल्ली में 24 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

Created On :   28 April 2020 1:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story