Coronavirus in India: बीते 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा नए केस, 336 की मौत, कुल मामले 3.80 लाख के पार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3.80 लाख के पार पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 13 हजार 586 मरीज मिले हैं और 336 की मौत हुई है। पहली बार एक दिन में कोरोना के इतने मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3 लाख 80 हजार 532 हो गई है। अब तक 12 हजार 573 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख 4 हजार 711 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोविड-19 के 1 लाख 63 हजार 248 सक्रिय मामले हैं।
India reports the highest single-day spike of 13,586 new #COVID19 cases and 336 deaths in last 24 hours. Total number of positive cases now stands at 3,80,532 including 1,63,248 active cases, 2,04,711 cured/discharged/migrated 12,573 deaths: Ministry of Health Family Welfare pic.twitter.com/JuwHD8X6OE
— ANI (@ANI) June 19, 2020
पिछले आठ दिनों से देश में मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। हर रोज करीब 10,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। लगातार 10वें दिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या (204,711) सक्रिय मामलों (163,248) की तुलना में अधिक रही। अब तक इस बीमारी के संपर्क में आए अधिकतर मरीज ठीक हो चुके हैं।
महाराष्ट्र और दिल्ली में मरीजों की संख्या सर्वाधिक
महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य है। यहां मरीजों का आंकड़ा एक लाख की संख्या को पार कर गई है। यहां कुल 1,20,504 मामले हैं, जिनमें से 5,751 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 100 हताहतों के साथ महाराष्ट्र से अकेले 3,752 नए मामले सामने आए हैं।
तमिलनाडु और दिल्ली इस सूची में क्रमश: दूसरे व तीसरे पायदान पर हैं। तमिलनाडु में 2,141 नए मामलों के साथ यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 52,334 तक पहुंच गया है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में 49,979 मामलों की पुष्टि की गई है। बीते 24 घंटे में 2,877 नए मामले सामने आए हैं और कुल 1,969 मौतें हुई हैं।
Delhi reports the highest single-day spike of 2877 #COVID19 positive cases; 65 deaths recorded in the last 24 hours. The total number of cases stands at 49979 including 21341 recovered and 1969 deaths: Delhi Health Department pic.twitter.com/pMf9sPNUUS
— ANI (@ANI) June 18, 2020
ओडिशा में 20 घंटे में कोरोना वायरस के 165 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद कुल मामले 4677 हो गए हैं। 1519 ऐक्टिव केस हैं।
165 new cases of #COVID19 recorded in Odisha in the last 24 hours, taking the total number of cases to 4677 out of which 1519 cases are active: State Health Department
— ANI (@ANI) June 19, 2020
Created On :   19 Jun 2020 9:50 AM IST