- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Coronavirus in India Live Update Pandemic Crisis Total Positive Cases Deaths in india COVID19 Health Ministry
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in India: 24 घंटे में मिले 9304 नए मरीज, 260 लोगों की मौत, कुल मामले 2 लाख 16 हजार से ज्यादा
हाईलाइट
- पिछले 24 घंटे में 9304 नए केस, 260 लोगों की मौत
- देश में कोरोना के मामले 2 लाख 16 हजार से ज्यादा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में नोवल कोरोना वायरस का कहर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि, मरीजों का आकंड़ा 2 लाख 17 हजार के करीब पहुंच गया है। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 024 घंटों के दौरान 9304 नए मरीज मिले हैं और 260 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2 लाख 16 हजार 919 हो गए हैं। अब तक 6 हजार 075 लोगों ने वायरस की वजह से जान गंवाई है जबकि, 1 लाख 4 हजार 107 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अभी भी 1 लाख 6 हजार 737 मरीजों का इलाज जारी है।
India reports 9,304 new #COVID19 cases & 260 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 2,16,919 including 1,06,737 active cases, 1,04,107 cured/discharged/migrated and 6,075 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/C5y6EAqCO7
— ANI (@ANI) June 4, 2020
Corona in World: बीते 24 घंटे में ब्राजील में 1349 और मैक्सिको में 1000 से अधिक लोगों की मौत
- कोविड-19 संक्रमण में देश का रिकवरी दर अब 47.99 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.8 प्रतिशत हो गई है। भारत कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में इटली के बाद सातवें स्थान पर बना हुआ है।
- भारत में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां सर्वाधिक 74 हजार 860 मामले आए हैं। इसके बाद 25 हजार 872 मामलों के साथ तमिलनाडु, 23 हजार 645 मामलों के साथ दिल्ली और 18 हजार 100 मामलों के साथ गुजरात का स्थान है।
- वहीं, महाराष्ट्र में कम से कम 2 हजार 587, गुजरात में 1 हजार 122 और दिल्ली में 606 लोगों को महामारी के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है। अन्य पांच हजार से अधिक मामलों की रिपोर्ट करने वाले राज्यों में राजस्थान (9,652), उत्तर प्रदेश (8,729), मध्य प्रदेश (8,588) और पश्चिम बंगाल (6,508) शामिल हैं।
- वहीं, संक्रमण के मामलों की अधिक संख्या वाले दूसरे प्रमुख राज्यों में बिहार (4,390), आंध्र प्रदेश (4,080), हरियाणा (2,954), जम्मू एवं कश्मीर (2,857), कर्नाटक (4,063), ओडिशा (2,388), पंजाब (2,376), तेलंगाना (3,020) और उत्तराखंड (1,085) शामिल हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 139 नए मामले, कुल संख्या 2,857 हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona Effect: 16 जून से अमेरिका नहीं जा सकेंगे चीनी विमान, ट्रंप प्रशासन ने सभी उड़ानों पर लगाई रोक
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में 1 दिन में रिकॉर्ड 1513 कोरोना रोगी, अब तक 606 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल में कोरोना के 82 नए मामले, कुल संख्या 1,494
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में कोरोना के अब 4,326 मरीज, अब तक 25 मौतें