बीते 24 घंटे में मिले 21 हजार नए केस, 29 हजार रिकवर हुए, 375 लोगों की मौत

भारत में कोरोना बीते 24 घंटे में मिले 21 हजार नए केस, 29 हजार रिकवर हुए, 375 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • 24 घंटे में कोरोना के नए मरीज - 21
  • 896
  • 24 घंटे में कोरोना से रिकवर हुए मरीज - 29
  • 887
  • 24 घंटे में कोरोना से हुई मौत - 375

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस महामारी संक्रमण का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है। एक्टिव केस की संख्या घट रही है। नए केस में भी कमी दर्ज की जा रही है। covid19india.org वेबसाइट पर सुबह 9 बजे तक अपडेट डाटा के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के भीतर 21 हजार 896 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं, 29 हजार 887 मरीज रिकवर हुए हैं। इस दौरान 375 लोगों की मौत भी हुई है। फिलहाल देश की अलग-अलग अस्पतालों में 2 लाख 75 हजार 681 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

बता दें कि देश में अब तक 3 करोड़ 37 लाख 15 हजार 49 इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें से 3 करोड 29 लाख 78 हजार 557 रिकवर किए जा चुके हैं। अब तक 4 लाख 47 हजार 781 लोगों की जान कोरोना संक्रमण ने ले ली है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 4 हजार 713 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 56 करोड़ 74 लाख 50 हजार 185 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में कोरोनावायरस की स्थिति

  • 24 घंटे में कोरोना के नए मरीज - 21,896
  • 24 घंटे में कोरोना से रिकवर हुए मरीज - 29,887
  • 24 घंटे में कोरोना से हुई मौत - 375
  • अब तक कोरोना से कुल संक्रमित -3,37,15,049
  • अब तक कोरोना से कुल रिकवर - 3,29,78,557
  • अब तक कोरोना से मौतें - 4,47,781

Created On :   29 Sep 2021 2:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story