Coronavirus In India: भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार, अनलॉक के बाद 1800% तेजी से बढ़ा मौतों का आंकड़ा

Coronavirus live update news in india
Coronavirus In India: भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार, अनलॉक के बाद 1800% तेजी से बढ़ा मौतों का आंकड़ा
Coronavirus In India: भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार, अनलॉक के बाद 1800% तेजी से बढ़ा मौतों का आंकड़ा
हाईलाइट
  • कोरोना के मामले में दूसरे नंबर पर भारत
  • कोरोना मौत के मामले में तीसरे नंबर पर भारत
  • जब लॉकडाउन खत्म हुआ तो एक दिन में 193 मौतें हो रही थीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक लाख को पार कर गई है। worldometers.info वेबसाइट के मुताबिक, विश्व में कोरोना से अब तक कुल 1,029,719 लोगों की मौत चुकी है। इनमें से अमेरिका में सबसे ज्यादा 212,912 मौत हुई है जबकि भारत में यह आंकड़ा 100,323 है।

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को आया था। इसके बाद से कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला बीते 204 दिन से लगातार चल रहा है। तब से लॉकडाउन के आखिरी दिन तक यानी 31 मई तक 122 दिन में कोरोना के 1.82 लाख मामले सामने आए थे और 5,405 मौतें हुईं थीं। एक जून से अनलॉक शुरू हुआ और अगले 123 दिन यानी 2 अक्टूबर तक कोरोना के 61.34 लाख नए मामले सामने आए और 95 हजार लोगों की मौत हो गईं। आंकड़े बताते हैं कि जब तक देश में लॉकडाउन था, हर दिन केस और मौत के आंकड़े कुछ हद तक काबू में थे। अनलॉक में लापरवाही बढ़ती गई। इससे बीते 123 दिनों में मौत का आंकड़ा बढ़कर एक लाख को पार कर गया। यानी अनलॉक के बाद 1800% तेजी से बढ़ी मौतें।

कोरोना मौत के मामले में तीसरे नंबर पर भारत
कोरोना से मौत के मामले में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है। वेबसाइट के मुताबिक, ब्राजील में कोविड-19 से अभी तक 144,767 की जान जा चुकी है, जबकि मैक्सिको 78,078 मौत के साथ भारत से पीछे यानी चौथे नंबर पर है। देश में 30 जनवरी को पहला केस आने के बाद पिछले 8 महीने के दौरान सिर्फ सितंबर में ही देश में कुल कोविड-19 केस के 41.53 फीसदी यानी 26 लाख 21 हजार 418 नए मामले सामने आए।

12 मार्च को देश में कोरोना से पहली मौत हुई थी। 31 मार्च तक देश में कुल मौतों की संख्या 47 थी। मौतों के आंकड़े में सबसे ज्यादा तेजी जुलाई, अगस्त और सितंबर में देखी गई। सितंबर में सबसे ज्यादा 34,565 मौतें हुईं। एक लाख मौतों में इनका प्रतिशत 34.5 फीसदी रहा। राज्यों में मौतों के आंकड़े की बात करें तो सबसे ज्यादा एक लाख में से 37 फीसदी मौतें अकेले महाराष्ट्र में हुई हैं। यहां एक लाख में से मौतों को आंकड़ा 37,056 है। वहीं, तमिलनाडु (9.50%) और कर्नाटक (9%) मौतों के मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। सिर्फ इन तीन राज्यों में कोरोना से मौतों का प्रतिशत 55 है।

कोरोना के मामले में दूसरे नंबर पर भारत
भारत 6,438,968 कोरोना केस के साथ अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर है। वेबसाइट के मुताबिक, अमेरिका में सबसे ज्यादा 7,507,524 कोरोना के केस हैं। दुनिया में अब तक 2 करोड़ 57 लाख 73 हजार 764 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा भारत में 5,393,737 ठीक हुए हैं। इसके बाद ब्राजील में 4,212,772 और उसके बाद अमेरिका में 4,750,176 मरीज ठीक हुए हैं।

 

लॉकडाउन खत्म हुआ तो एक दिन में 193 मौतें हो रही थीं
प्रधानमंत्री की अपील पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया। इसके बाद 25 मार्च को देश में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया। 68 दिन का लॉकडाउन 31 मई को खत्म हुआ था। अगर सिर्फ 31 मई के आंकड़े पर नजर डालें तो 24 घंटे में देशभर में 8,380 पॉजिटिव केस आए थे। एक दिन में मौत का आंकड़ा 193 था। अब हर दिन कोरोना से एक हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं।

इन राज्यों ने बढ़ाई है सबसे ज्यादा टेंशन
देश के दो बड़े महानगरों दिल्ली और मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश की राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 37 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,438 पर पहुंच गई। यहां कोविड-19 के 2,920 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ संक्रमण के कुल 2.85 लाख मामले हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले 29 सितंबर को 48 संक्रमितों की मौत हुई थी जो 16 जुलाई के बाद एक दिन में संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या थी जब शहर में 58 लोगों की मौत हुई थी।

जानें महाराष्ट्र का हाल
वहीं महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 15591 नए मामले सामने आए और 424 मौतें हुईं और 13294 डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 14,16,513 हो गए, जिनमें 37,480 मौतें और 11,17,720 डिस्चार्ज शामिल हैं। सक्रिय मामले 2,60,876 पर हैं। मुंबई में 2,440 नए मामले सामने आए और 42 मौतें हुईं। सक्रिय मामलों की संख्या 28,472 और मरने वालों की संख्या 9,011 हो गई है।महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 16,476 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है और 394 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी है। 16,104 मरीजों का कोरोना टेस्‍ट नेगेटिव आने के बाद उन्‍हें अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है।

Created On :   2 Oct 2020 9:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story