COVID-19: कोरोना से लड़ रहे वीरों के लिए यह कंपनी मुफ्त में बांट रही मास्क और सेनिटाइजर

COVID19 Pandemic Company in Telangana distributing sanitisers masks free of cost
COVID-19: कोरोना से लड़ रहे वीरों के लिए यह कंपनी मुफ्त में बांट रही मास्क और सेनिटाइजर
COVID-19: कोरोना से लड़ रहे वीरों के लिए यह कंपनी मुफ्त में बांट रही मास्क और सेनिटाइजर

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। देश में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है, वहीं देश के "कर्मवीर" लगातार इस वायरस को हराने की कोशिश में लगे हुए हैं। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कर्मवीरों को पूरा देश सलाम कर रहा है। इसी बीच तेलंगाना की एक साइंटफिक इंस्ट्रूमेंट कंपनी "सनराइज डायग्नोस्टिक" लोगों की सेवा में लगे इन वीरों को मास्क और सेनिटाइजर जैसी जरूरी चीजें फ्री में बांट रही है।

सनराइज डायग्नोस्टिक के लैब कॉर्डिनेटर एवीएस जगन्नाथ राव ने कहा, लॉकडाउन की घोषणा के बाद फैसला लिया गया कि हम देश की सेवा में लगे लोगों के लिए सेनिटाइजर और मास्क तैयार करेंगे और उन्हें मुफ्त में देंगे। कोविड-19 को नियंत्रित करने में लगे हैं लोगों की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। एक वॉलंटियर मोहम्मद रफी ने बताया, सनराइज कंपनी ने उन्हें स्वच्छता बनाए रखने के लिए हैंड सैनिटाइजर और मास्क दिया है। इसके लिए उन्होंने कंपनी का शुक्रिया भी अदा किया। बता दें कि, देश में कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि तेलंगाना राज्य में अब तक 127 मामले आए हैं।

LIVE: कोरोना संकट पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों से कर रहे चर्चा

 

Created On :   2 April 2020 6:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story