शोपियां में कर्फ्यू, कश्मीर में कई इलाके बंद

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों की बुलाई हड़ताल के चलते जनजीवन इतना प्रभावित है कि सरकार को आज शोपियां में कर्फ्यू लगाना पड़ा है। अधिकारियों ने घाटी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कश्मीर के कई हिस्सों में प्रतिबंध भी लगा दिया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दक्षिण कश्मीर के शोपियां शहर में कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर के सात पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले इलाकों में लोगों की गतिविधि पर प्रतिबंध है।
ऐसा ही प्रतिबंध अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम जिलों एवं शोपियां के बाकी हिस्सों में भी लगाया गया है। अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर में सोपोर और हंदवाड़ा शहरों में लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है और घाटी के बाकी हिस्सो में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि साल 1931 में आज के दिन डोगरा आर्मी की गोलीबारी में 21 लोग मारे गये थे, जिनकी बरसी पर अलगाववादियों ने हड़ताल बुलाई है। हड़ताल की वजह से कोई घटना न हो इसको ध्यान मे रखकर यह व्यवस्थाएं की गईं।
फिलहाल पूरे कश्मीर में अधिकतर दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य कारोबारी संस्थान बंद रहे, जबकि सरकारी परिवहन बेहद कम नजर आए। घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रही, लेकिन बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा काम कर रही है। गुरुवार को छुट्टी के चलते सरकारी कार्यालय और बैंक बंद रहे जबकि गर्मी की छुट्टियों के कारण शिक्षण संस्थान भी बंद थे।
Created On :   13 July 2017 3:49 PM IST