आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर घाटी में तनाव , धारा-144 लागू, इंटरनेट-ट्रेन बंद

डिजिटल डेस्क, जम्मू. आतंकी बुरहान वानी की पहली बरसी पर हिंसा की आशंका ने घाटी की सर्द फिजाओं में फिर सन्नाटा घोल दिया है। अलगाववादियों के बंद के आह्वान पर घाटी में भारी फोर्स तैनात की गई है। वहीं प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को पहले रोकने का निर्णय लिया गया था लेकिन अब कड़ी सुरक्षा के बीच इसे आगे बढ़ाया जाएगा। श्रीनगर के साथ ही दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा तथा उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। कोई ग्रुप में खड़ा नहीं हो सकता। किसी के भी बाहर निकलने तथा वाहनों के चलने पर पाबंदी होगी।
इस दौरान सिर्फ आपात सेवा तथा कर्मचारियों को इस सेवा से मुक्त रखा गया है। हुर्रियत (जी) प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी, हुर्रियत (एम) प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक सहित सभी प्रमुख अलगाववादियों को नजरबंद रखा गया है।
इंटरनेट सेवा ठप है। सोशल साइट्स को ब्लाक कर दिया गया है और हाई स्पीड इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है। माहौल बिगाड़ने की साजिश के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों को एहतियातन बंद कर दिया गया है। अलगाववादियों के त्राल चलो आह्वान को देखते हुए बुरहान के पैतृक आवास त्राल को सील कर दिया गया है। बनिहाल से बारामुला के बीच ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गई है।
गौरतलब है कि 8 मई, 2016 को घाटी में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल आतंकी बुरहान मारा गया था। उसकी मौत के बाद वहां हिंसा भड़क उठी थी और महीनों तक घाटी का माहौल खराब रहा था।
Created On :   8 July 2017 7:49 AM IST