- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Dalai Lama advised chanting for control of coronavirus
दैनिक भास्कर हिंदी: दलाईलामा ने कोरोनावायरस पर नियंत्रण के लिए मंत्र जाप की दी सलाह

हाईलाइट
- दलाईलामा ने कोरोनावायरस पर नियंत्रण के लिए मंत्र जाप की दी सलाह
धर्मशाला, 29 जनवरी (आईएएनएस)। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने बुधवार को चीनी लोगों को कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए एक मंत्र का जाप करने की सलाह दी है।
उनके कार्यालय ने बुधवार को यह सलाह दी।
चीन के बौद्धों के एक समूह ने कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के तरीकों पर दलाई लामा से सलाह मांगी है।
केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) की वेबसाइट पर एक पोस्ट में कहा गया कि इसके जवाब में उन्होंने चीन में अनुयायियों और बौद्ध मठों को सलाह दी कि वे जितना संभव हो सके तारा मंत्र का जप करें, इससे कोरोनोवायरस जैसी महामारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।
दलाईलामा ने तारा मंत्र का उच्चारण करते हुए अपनी एक वॉयस क्लिप भी साझा की।
चीन में स्वास्थ्य संबंधी संकट के संदर्भ में सीटीए के धर्म व संस्कृति मंत्री कर्मा गेलेक यूथोक ने बीमारी से मारे गए लोगों के लिए अपनी संवेदना जताई और चीनी लोगों व सरकार द्वारा इस पर जल्द नियंत्रण करने में समर्थ होने की कामना की।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत बंद का उप्र में मिला-जुला असर
दैनिक भास्कर हिंदी: बंगाल में सीएए को लेकर झड़प में 2 की मौत (लीड-1)
दैनिक भास्कर हिंदी: पटना में दिनदहाड़े प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: उत्पादकता-लिंक्ड रिवॉर्ड योजना के विस्तार पर कैबिनेट की मुहर
दैनिक भास्कर हिंदी: जामिया हिंसा मामले में 70 संदिग्धों की तस्वीरें जारी