दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल और नक्सलियों में मुठभेड़, मारे गए 7 नक्सली
- बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई।
- मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए।
- सुरक्षाबल की घेराबंदी के बाद नक्सलियों ने शुरू कर दी थी फायरिंग।
डिजिटल डेस्क, रायपुर। गुरुवार सुबह 6 बजे छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है, जिसमें 3 महिलाएं और 4 पुरुष नक्सली हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। दंतेवाड़ा के एएसपी (नक्सल ऑपरेशन) जीएन बघेल ने बताया कि मुठभेड़ दंतेवाड़ा में तिमेनार की पहाड़ियों के पीछे गंगालूर थाना क्षेत्र में एसटीएफ और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई की है।
Chhattisgarh: 7 bodies of naxals, including 3 females, recovered this morning from Timenar forest area, near Dantewada-Bijapur border, following encounter with team of District Reserve GuardSTF. 2 INSAS rifles, two .303 riflesone 12 bore rifle also recovered. Encounter underway
— ANI (@ANI) July 19, 2018
आधुनिक हथियार बरामद
मारे गए नक्सलियों के पास से दो थ्री नॉट थ्री राइफल, INSAS राइफल, एक 12 बोर राइफल के साथ ही कुछ और आधुनिक हथियार मिले हैं। सुरक्षाबलों को इस इलाके में एक दर्जन नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीमें सुबह 6 बजे मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर ली।
नक्सलियों ने पहले शुरू की गोलीबारी
सुरक्षाबल के जवानों के कुछ करने से पहले ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पहले से नक्सलियों को घेर चुके जवानों ने 3 महिलाओं सहित सभी 7 नक्सलियों को मार गिराया। इससे पहले बुधवार को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर से सटे राजनांदगांव जिले के औंधी इलाके की कुंडाल पहाड़ियों में आईटीबीपी और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर औधी एलओएस की 5 लाख इनामी महिला नक्सली जरीना को मार गिराया था। पुलिस को टेंट का सामान भी मिला था।
बारिश में संगठन बढ़ाते हैं नक्सली
राजनांदगांव एएसपी (नक्सल) वाईपी सिंह ने बताया कि आमतौर पर बारिश के मौसम में नक्सली संगठन विस्तार और प्रशिक्षण के लिए जंगल से लगे गांवों में सक्रिय रहते हैं। पुलिस के अभियान के कारण इस बार नक्सली बैकफुट पर आ गए हैं। वे लगातार कमजोर होते जा रहे हैं।
नक्सलियों ने किया था सुरंग में विस्फोट
भारी बारिश के बीच 10 जुलाई को ग्राम मिनपा इलाके के थाना चिंतागुभा क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने दो नक्सली मारे थे। मुठभेड़ में रिजर्व पुलिस बल का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। मिनपा के जंगल के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया था।
Created On :   19 July 2018 12:08 PM IST