महोबा में डीसीएम पलटने से तीन प्रवासियों की मौत, 10 घायल
By - Bhaskar Hindi |18 May 2020 8:30 PM IST
महोबा में डीसीएम पलटने से तीन प्रवासियों की मौत, 10 घायल
महोबा, 19 मई(आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के महोबा में सोमवार देर रात प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम पलटने से तीन महिला प्रवासियों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं।
महोबा के जिलाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि सोमवार को देर रात महोबा के कुलपहाड़ तहसील के कमालपुरा गांव के सामने महुआ बांध के अंधे मोड़ पर डीसीएम का अचानक टायर फटने से तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार श्रमिक इसकी चपेट में आ गए। जिसमें 3 महिलाओं की तत्काल मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हैं। बाकी लोगों को मामूली चोट आई है। कुल 10 लोग घायल हैं। गंभीर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। सभी की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
- आईएएनएस
Created On :   19 May 2020 2:00 AM IST
Tags
Next Story